×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा में बदमाशों से मुठभेड़, फिर पैर में गोली लगी, मुठभेड़ के एक जैसे पैटर्न पर उठ रहे सवाल  

नोएडा (FB News): थाना फेस-2 पुलिस से मुठभेड़ में शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि पुलिस ने कांबिंग के बाद उसके दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया। यह रेकी करके चोरी करते थे। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों से बिना नंबर प्लेट की पैशन मोटरसाइकिल. तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ों का एक जैसी पैटर्न चौंकाने वाला है।
सीएनजी पंप के पास हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार, पुलिस फेस-2 क्षेत्र में मामूरा में सीएनजी पंप के पास सर्विस रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दी। पुलिस चेकिंग देखकर दोनों ने भागने का प्रयास किया। इसी प्रयास में उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कारवाई में पुलिस की पैर में गोली लगने सुमित पुत्र प्रमोद सिंह घायल हो गया, वह एटा जिले के गांव अंगरैया का रहने वाला है। बाद में पुलिस ने उसके दूसरे साथी अलीगढ़ जिले के विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया। दोनों बदमाश चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
नोएडा पुलिस का निशाना अचूक
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नररेट पुलिस का निशाना कितना अचूक और सटीक है, इसी बात से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि पैर में गोली लगने के बाद लगभग 350 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यदि पिछली 20-25 मुठभेड़ की घटनाओं का पैटर्न में एक समानता नजर आती है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागे और फिर पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और सभी मामलों में गोली बदमाश के पैर में ही लगी।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close