×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

जोश बरकरारः तापमान का पारा 40 के पार, चिलचिलाती धूप में घर खरीदारों का प्रदर्शन जारी

पिछले 25 सप्ताह से बिना थके, रुके और मौसम की परवाह किए बिना अपने आंदोलन को जारी रखे हुए हैं, पूछ रहे कब होगी रजिस्ट्री

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटी के घर खरीदारों का बिलडर के प्रति विरोध प्रदर्शन का जोश बरकरार है। वे मौसम, तीखी धूप आदि का परवाह किए बिना पिछले 25 हफ़्ते से बिना थके, रुके हर रविवार को अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं। उनका सरकार और बिल्डर से यही सवाल है कि आखिर उनके घर की कब रजिस्ट्री होगी। उन्हें अपने सपनों का आशियाना कब मिलेगा।

अब तक नहीं हुआ समस्या का समाधान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न आवासीय सोसायटी के घर खरीदारों को मलाल है कि कई बैठकों और आश्वासनों के बावजूद उनकी समस्याओं का आज तक समाधान नहीं हुआ है। लिहाज़ा, हर रविवार को घर ख़रीदार एक मूर्ति पर जमा होते हैं या फिर एक साथ कई सोसायटियों में प्रदर्शन करते हैं। जब कड़ाके की ठंड थी तब भी और जब झुलसा देने वाली तीखी धूप है तब भी। घर ख़रीदारों का हौसला कम नहीं हुआ है वे लगातार आवाज़ उठा रहे हैं। आज 21 मई को भी अपनी मांगों के समर्थन और समस्याओं के निराकरण के लिए चिलचिलाती तपती धूप में उन्होंने प्रदर्शन किया।

गंभीरता से मामले को नहीं ले रही सरकार

आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा कि लगातार नई सोसायटियों से बड़ी संख्या में घर ख़रीदार जमा हो रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार घर ख़रीदारों के मुद्दे को कब गंभीरता से लेगी, यह समझ में नहीं आ रहा है।

जारी रहेगा आंदोलन

नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि आंदोलन जारी है और आगे भी जारी रहेगा। किसी भी हालत में अब समाधान से पहले उनका आंदोलन नहीं रुकेगा। घर ख़रीदार राजकुमार, चंदन सिन्हा, दीपांकर, दिनकर, तरुण, मनोरंजन,आयोग, रोहिय का कहना है कि अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। हम लगातार एकजुट होकर संघर्ष करते रहेंगे और सफल होंगे। घर ख़रीदार ज्योति, संजय साह, आशुतोष, शशिभूषण, विभूति, सोहेल, निलेश, शशांक,सचिन का कहना है कि घर ख़रीदारों को और ज़्यादा जागरुक करेंगे जिससे घरों का कंस्ट्रक्शन और रजिस्ट्री शुरु हो सके।

इन सोसायटियों के लोग हुए शामिल

इस विरोध प्रदर्शन में रक्षा अडेला, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स 1, इको विलेज1,2 और 3, आरसिटी रेजिंसी पार्क, संस्कृति, एक्वा गार्डन, ऐपैक्स गोल्फ़ ऐवेन्यू, एलिगेंट विले, ऐश्वर्यम, देविका गोल्ड होम्ज़ सहित कई सोसायटियों से घर ख़रीदार शामिल हुए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close