पौधे रोपकर मनाया पर्यावरण दिवस
आखिर किसने मनाया, कितने पौधे रोपे गए, क्या किया गया आह्वान
नोएडा। पर्यावरण दिवस के अवसर रविवार को माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट एवं दादूपुर विकास समिति ने संयुक्त रूप से दनकौर क्षेत्र के दादूपुर गांव के श्मशान घाट, मंदिर और स्कूल प्रांगण में पौधे रोपकर पर्यावरण दिवस मनाया। तीनों ही स्थानों पर 51 पौधे रोपे गए। इन पौधे की देखभाल और सुरक्षा का भी संकल्प लिया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान समिति के कृष्णा प्रधान ने कहा पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इसलिए हमें पेड़ पौधों की सिर्फ सुरक्षा ही नहीं करनी चाहिए बल्कि हम सभी को हर साल 11 पौधे लगाने चाहिए। सिर्फ पौधे ही लगाना काफी नहीं है बल्कि उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल भी करना जरूरी है।
माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने कहा पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है। वह हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं आज जिस प्रकार प्रदूषण बढ़ रहा है उससे पर्यावरण को गंभीर खतरा उतपन्न हो गया है। पर्यावरण सुरक्षा की सभी की जिम्मेदारी है। इसे हर हाल में बचाए रखना होगा। इसलिए हर एक व्यक्ति को 11 पौधे जरूर लगाने चाहिए और उनकी देखरेख भी करनी चाहिए जिससे आने वाले समय में प्रदूषण खत्म हो सके और हमें स्वच्छ हवा और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज रोपे गए 51 पौधों की देखरेख दादूपूर विकास समिति ने ली।
इस मौके पर कृष्णा प्रधान, रेखा गुर्जर के अलावा राजकुमार नागर, सुनील प्रधान, यशपाल नागर, रिंकू नागर, टोनी नागर, हरेंद्र शर्मा, भूपेंद्र नागर, प्रदीप नागर, भूरा पहलवान, सतपाल नागर, महाराज सिंह आदि शामिल थे।