educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

पर्यावरण संरक्षणः पौधारोपण कर वातावरण को बनाए स्वच्छ: कुलपति

गलगोटिया विश्वविद्यालय के एनएसएस ने किया एक दिवसीय कैंप का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन ग्राम घरबरा जिला गौतमबुद्ध नगर में किया गया। इसमें गलगोटिया विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिय़ा

श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया

घरबरा प्राइमरी स्कूल परिसर में शिविर लगाकर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर की सफाई कर श्रमदान किया और विद्यालय परिसर में पौधे रोपे। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाएं गए तिरंगा झंडा और राखी को प्रोत्साहित किया गया।

पेड़-पौधे वातावरण को शुद्ध रखते हैं

विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि ‘‘वर्तमान में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण संपूर्ण विश्व में बीमारियां फैल रही हैं। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। क्योंकि पेड़ एक ऐसा माध्यम है, जो वातावरण में मौजूद वायु को शुद्ध करने का कार्य करते हैं। इसलिए हमें लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करना चाहिए।’’

पेड़-पौधे हमारे जीवन का अस्तित्व

एनएसएस समान्वयक डॉ. एराम पांडे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘पेड़ हमारे जीवन का अस्तित्व हैं। पौधारोपण करने के साथ ही उनकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

इसके बाद स्वयंसेवकों ने अभियान चलाकर प्राइमरी स्कूल प्रागंण में सफाई की। एक दिवसीय शिविर का आयोजन डॉ. अरविंद कुमार ने किया। कैंप में एनएसएस के अधिकारियों प्रो. मुनीश सभरवाल, डॉ. अमित कुमार गोयल, डॉ. शिव कुमार वर्मा, डॉ. अरविंद मलिक, डॉ. गजेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह, राहुल झां, प्राजंलि मिश्रा, थानसिंह, प्रखर भार्गव, महीप कुमार सिंह एवं 135 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close