×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एस्टेट मैनेजर की दादागिरी, एरोस संपूर्णम सोसाइटी में रेजिडेंट्स से दुर्व्यवहार, श्री कृष्णजन्माष्टमी के पोस्टर फाड़ने की धमकी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एरोस संपूर्णम सोसाइटी में रेजिडेंट्स ने बिल्डर एवं एस्टेट मैनेजर बबीश कुमार पर धार्मिक कार्य में बाधा डालने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। रेजिडेंट्स की आरोप है कि उन्होंने श्री कृष्णजन्माष्टमी के पोस्टर को फाड़ने की भी धमकी दी है।

Fedral bharat : इस पोस्टर लगाने को लेकर हुआ विवाद।

धार्मिक पोस्टर लगाने से रोका
यह घटना शनिवार रात्रि लगभग 9 बजे की है। सोसाइटी के कुछ निवासी मेंटेनेंस दफ्तर से पूर्व अनुमित लेकर प्रत्येक टावर के निर्धारित स्थान पर श्री लड्डू गोपाल पूजा का बैनर चिपका रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा पर्यवेक्षक (रात्रि ड्यूटी) ने लोगों से कहा कि एस्टेट मैनेजर बबीश कुमार ने उन्हें फोन कर बैनर चिपकाने से रोकने के लिए कहा। तब तक लगभग सभी पोस्टर चिपका दिये गये थे। जब निवासियों ने उन्हें सुरक्षा पर्यवेक्षक के सामने बबीश कुमार से बात की और कारण बताने के लिए कहा, तो श्री बबीश ने ऊंची आवाज में बात करना शुरू कर दिया और निवासियों को धमकी दी कि कल जो भी कर सकते हो करो। सुबह मैं सारे पोस्टर फाड़ दूंगा और देखूंगा कि मुझे कौन रोकता है।’ उन्होंने कहा कि मैं इस जगह का मालिक हूं और रखरखाव का काम संभाल रहा हूं और आप सभी निवासियों को हर चीज के लिए मुझसे अनुमति लेनी होगी।

एस्टेट मैनेजर के खिलाफ बिसरख थाने में शिकायत दर्ज
इरोस संपूर्णम के निवासियों ने धमकी देने और पवित्र पूजा के पोस्टर को फाड़ने के लिए बबीश कुमार के खिलाफ पास के बिसरख पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना को लेकर रेजिडेंट्स में काफी आक्रोश है। लोगों ने इस मामले में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन की चुप्पी पर हैरानी जताई है। पुलिस को दी गई शिकायत में दो दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close