×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

48 वर्ष बाद भी नोएडा को नहीं मिल पाया शुद्ध पानी, अब शहर के इस संगठन ने कर डाली नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से ये मांग

नोएडा : नोएडा के स्थापित होने के 48 वर्ष बाद भी शहर को शुद्ध पानी नहीं मिल पाया है। भीषण गर्मी में नोएडा के लोग साफ़ पानी को तरस रहे है। अब नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर कोनरवा ने साफ़ पानी देने की मांग की है।

कोनरवा अध्यक्ष बोले, संसाधन होने के बाद भी प्राधिकरण नहीं दे पा रहा शुद्ध पानी
कोनरवा के अध्यक्ष पी एस जैन ने कहा कि नोएडा को स्थापित होने के 48 वर्ष बाद भी नोएडा प्राधिकरण पीने योग्य पानी की आपूर्ति करने में सफल नहीं हो पाया है। प्राधिकरण के पास पर्याप्त संसाधन होने के उपरान्त भी ठोस कार्यवाही न करना प्राधिकरण की इस ओर ध्यान न देने की मानसिकता को दर्शाता है। प्राधिकरण के पास पर्याप्त पूँजी है, उसके बाद भी शहर को साफ़ पानी नहीं मिल पा रहा है।

शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नागरिकां का मौलिक अधिकार है तथा प्राधिकरण की नैतिक जिम्मेदारी है। यदि प्राधिकरण द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर ली जाती है तो लाखों लीटर पानी की बरबादी को भी रोका जा सकता है। जैसे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति न होने के कारण लाखों घरों एवमं संस्थानों में त्व् का प्रयोग से 70 से 90 प्रतिशत तक पानी वेस्ट होता है। जिसका कोई उपयोग नही होता है। गंगा जल में रेनी वेल के पानी को मिक्स करने से गंगा जल भी दूषित हो जाता है अथवा गंगा जल पीने योग्य नही रहता है। अतः उसे भी रि-ट्रिटिड़ कर के ही पिया जा सकता है। इस प्रकार गंगा वाटर की भी बरबादी हो रही है।

पानी देने के लिए बनाई जाए योजना
कोनरवा अध्यक्ष पी एस जैन ने कहा है कि 48 वर्ष बाद प्राधिकरण को शहर को शुद्ध पानी देने के लिए योजना बनानी चाहिए। अध्यख का कहना है कि प्राधिकरण को संस्था हर तरीके का सहयोग करने के लिए तैयार है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close