×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन कराड़ों की टोल वसूली के बाद भी नहीं थम रहे हादसे, खड़े कंटेनर में डबलडेकर बस घुसी, 18 की मौत के बाद अखिलेश ने उठाये सवाल

लखनऊ/नोएडा : आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के पास खड़े कंटेनर में एक बस घुस गयी। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गयी और करीब एक दर्ज़न घायल हो गए। हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टोल कंपनी पर सवाल उठाये है और ट्वीट कर हादसे पर दुःख व्यक्त किया है।

आज सुबह हुआ हादसा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह 5.15 बजे के आसपास यह हादसा हुआ था। उन्नाव में बुधवार की सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कुल 18 यात्रियों की मौत हो गई है. इसमें 14 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. यह हादसा डबल डेकर बस के दूध के कंटेनर में पीछे से घुसने के कारण हुआ है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूध के कंटेनर में तेज रफ्तार बस पीछे से घुस गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।

अखिलेश यादव के किया ट्वीट
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे पर लोगों से करोड़ों की टोल वसूली हो रही है और उसके बाद भी एक्सप्रेसवे पर हादसे हो रहे है। अखिलेश यादव ने एक्सप्रेसवे पर वाहनों के खड़े होने पर सवाल खड़े किये है।

हादसे पर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख
हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे के बाद मौके पर अधिकारियों को भेजा। बता दें कि जिस बस में सवार लोगों की मौत हुई है वह सभी बिहार से दिल्ली आ रहे थे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close