आयोजनः भाकियूलोश ने मनाया अपना स्थापना दिवस
समारोह में किसान मजदूरों आदि की समस्याओं का उठाते रहने का लिया गया संकल्प
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति (भाकियूलोश) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंगलवार को पारसौल गांव में राजेंद्र चौधरी के निवास पर हवन किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने कई संकल्प भी लिए।
यह लिया गया संकल्प
स्थापना दिवस समारोह में किसान मजदूरों, असहाय पीड़ितों की समस्याओं को निरंतर उठाते रहने का संकल्प लिया। गौतमबुध नगर जिले में घरौनी के काम पर तेजी और सक्रियता लाने, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में जो भी कंपनी शुरू हो रही है और इसके लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहीत हो चुकी है नक्शा 11 के आधार पर उनको रोजगार देने में वरीयता देने की मांग की गई और इस मामले को शासन-प्रशासन और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को संज्ञान में लाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्रताप नगर के दीपक चौधरी, सतपाल यादव, ओम दत्त चौहान, विनोद चौधरी, अहमद खान, नरसिंह पाल, प्रमोद शर्मा समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।