उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

आयोजनः अगले साल इंतजार के साथ ही गर्मियों की छुट्टियां खत्म तो समर कैंप का भी हुआ समापन

नोएडा के जेपी अमन सोसायटी में पांच जून से चल रहा था बच्चों का समर कैंप, कैंप में बच्चों ने बहुत सीखा

नोएडा। बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से यहां जेपी अमन सोसाइटी में आयोजित फ्री समर कैंप का भी बच्चों की छुट्टियों के समाप्त होने के साथ समापन हो गया। इस समर कैंप में बच्चों ने बहुत सीखा। उन्हें सारी जानकारियां भी दी गईं। इस अवसर पर समापन समारोह का आयोजन किया गया।

इनके सहयोग से चल रहा था समर कैंप

फ्री समर कैंप विभिन्न सुप्रसिद्ध चैनलों में बतौर प्रोडूसर और एंकर रही जसप्रीत कौर ने अपनी दोस्त डॉ. वीणा द्विवेदी  और स्वीटी पांडेय के सहयोग से पांच जून से इस फ्री समर कैंप का आयोजन किया था। फ्री समर कैंप के समापन समारोह की मुख्य अतिथि थाना ईकोटेक-1 की एसएचओ सरिता मलिक थी। उनके सहयोगी सब इन्स्पेटर सुनील कुमार ने समापन समारोह में भाग लिया।

प्रतिस्पर्धा आगे बढ़ें बच्चे

इस फ्री समर कैंप के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर और निखारना था, ताकि वे हर प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ सकें। एसएचओ सरिता मलिक ने समर कैंप सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी। इसी के साथ ही उन्होंने बच्चों और उनके माता-पिता, अभिभावकों को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी।

बच्चों को दें इमरजेंसी नंबर

फ्री समर कैंप के समापन समारोह में एसएचओ सरिता मलिक ने बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों से अपील की कि वे बड़ों लोगों के साथ ही साथ बच्चों को भी इमरजेंसी नंबर दें। इसी के साथ ही 1098  महिला हेल्पलाइन की जानकारी दें। जिससे ज़रूरत होने पर वे उनका इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने कहा बच्चों को यह भी जानकारी देना चाहिए कि इन इमरजेंसी नंबर किस समय, किन परिस्थितियों और किस तरह उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने  कैंप के सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट (participation certificate ) , ट्रॉफी और गिफ्ट्स देकर सम्मानित भी किया।

बच्चों ने किया मुख्य अतिथि को सम्मानित

करीब एक महीने तक चलने वाले इस फ्री समर कैंप में फुल अटेंडेंस (Full attendance ) लेने वाली स्टूडेंट्स रही यजुर्वी बहुगुणा और अदिति नौटियाल ने मुख्य अतिथि को स्टेज पर सम्मानित किया। उन्होंने मुख्य अतिथि को गिफ्ट तो दिए ही, टीचर्स ने भी पौधे भेंट किए,  ताकि कैंप के बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बनी रहे । अब छोटे बच्चों की favourite rhymes तो Twinkle, Twinkle Little Star ही होती है तो, उन्होंने अतिथियों को वही गाकर सुना दी, जिस को सब ने बहुत पसंद भी किया ।

गायत्री मंत्र का उच्चारण करते थे बच्चे

समर कैंप में आर्ट एंड क्राफ्ट के अलावा ऱोजाना बच्चे गायत्री मंत्र का भी उच्चारण करते थे। क्लास के बाद उन्हें फिट रहने के लिए गेम्स भी खेलाए जाते थे ताकि वो पढ़ाई के साथ ही अपनी पसंद के गेम में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

पति का भी कामयाबी में योगदान

फ्री समर कैंप के सफलता पूर्वक आयोजन पर जसप्रीत कौर ने कहा कि  जिस तरह हर कामयाब आदमी के पीछे एक महिला का हाथ होता है, वैसे ही शादी के बाद भी अगर कोई महिला कामयाब है तो उसमें उनके पति का सबसे बड़ा योगदान होता है। इसके लिए उन्होंने अपने पति सुमित बहुगुणा का शुक्रिया अदा किया।

सभी थे खुश

बहरहाल, इस कैंप में जितने खुश बच्चे थे, उतने ही खुश दिखे उनके माता- पिता और अभिभावक। सभी ने कहा अब अगले साल उन्हें इस समर कैंप के लगने का इंतज़ार रहेगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close