आयोजनः टीडीएस पर कार्यशाला 19 जुलाई को होगी आयोजित
जिलाधिकारी ने कहा, आहरण वितरण अधिकारी कार्याशाला आना सुनिश्चित करें
नोएडा। टीडीएस कटौती और उसे राजकीय कोष में जमा करने के बारे में 19 जुलाई को कार्यशाला आयोजित होगी। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दी।
उन्होंने जिले के आहरण एवं वितरण अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शासकीय विभाग द्वारा जीएसटी में पंजीकरण करते हुए विभिन्न सप्लायर्स एवं कांट्रेक्टरों को 2.5 लाख रुपये से अधिक किये जाने वाले भुगतान पर नियमानुसार टीडीएस काटते हुए राजकीय कोष में जमा किया जाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि राज्य कर विभाग गौतम बुद्ध नगर के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न विभागों के मध्य पंजीयन की अनिवार्यता एवं समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों को नियमानुसार टीडीएस कटौती किए जाने एवं उसे राजकीय कोष में जमा किए जाने के उद्देश्य से कार्यशाला 19 जुलाई को दोपहर एक बजे से राज्य कर विभाग सेक्टर 148 नोएडा के मीटिंग हॉल में होगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी संबंधित आहरण-वितरण अधिकारी निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पहुंचकर आयोजित होने वाले कार्यशाला में भाग लेना सुनिश्चित करें।