ग्रेटर नोएडा का होगा कोना कोना साफ़, प्राधिकरण ने जारी किया टेंडर
ग्रेटर नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने सफाई का टेंडर जारी कर दिया है। अब गांव हो या सेक्टर जल्द ही हर जगह की सफाई शुरू कर दी जाएगी। नोएडा में डोर टु डोर वेस्ट कलेक्शन, मैन्युअल स्वीपिंग करने के आदेश जारी कर दिए है। सफाई के लिए जल्द से जल्द कंपनी का चयन कर एक माह में काम शुरू हो जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने आदेश दिए है की ग्रेटर नोएडा के हर घर से कूड़ा उठना चाहिए। ताकि ग्रेटर नोएडा का कोना कोना स्वच्छ बन सके। सीईओ के निर्देश पर ही प्राधिकरण ने डोर टु डोर वेस्ट कलेक्शन, मैन्युअल स्वीपिंग को चालू किया है। ग्रेटर नोएडा की सफाई के लिए 213 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
अभी डोर टु डोर वेस्ट कलेक्शन की सुविधा ग्रेटर नॉएडा के कुछ हिस्सों में नहीं शुरू हुई है। प्राधिकरण का लक्ष्य हे की एक साल के अंदर ग्रेटर नॉएडा के हर घर तक डोर टु डोर वेस्ट कलेक्शन की सुविधा पहुचनी चाहिए। 30 मीटर से चौड़ी सड़को पर मैन्युअल स्वीपिंग की जाएगी। टेंडर जारी करने के बाद जल्दी ही ग्रेटर नोएडा का कोना कोना चमकेगा। ग्रेटर के हर गली हर रोड से कूड़ा साफ़ किया जाएगा।