×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

डीएम के नेतृत्व में धूमधाम से मना गौतमबुद्धनगर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली तिरंगा यात्रा

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर में ज़िलाधिकारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा धूमधाम से मनाई गयी, डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया ।

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में 13 से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जनपद में विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में सोमवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से स्कूली छात्र छात्राओं की तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जिस तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, उसमें शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज एवं के.सी.एस. इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभा किया गया। यह तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर सूरजपुर गोल चक्कर होते हुए शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज एवं के.सी.एस. इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अतुल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह तथा स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close