नई शिक्षा नीति को सभी ने बताया कारगर, शिखर तक जाएगा देश
नई शिक्षा नीति-2020 विषय पर जीएल बजाज संस्थान में हुआ व्याख्यान का आयोजन
ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज संस्थान के प्रांगण में नई शिक्षा नीति-2020 के विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। इसमें वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति को बेहतर बताया और कहा कि इससे देश शिखर तक जाएगा।
इस अवसर के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक थे। साथ में जीएल बजाज संस्थान के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उप चेयरमैन पंकज अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कार्तिक अग्रवाल, सांसद डॉ. महेश शर्मा ,राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, नरेंद्र भाटी विधायक तेजपाल नागर, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
जीएल बजाज के उप चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर पंकज अग्रवाल ने कहा कि भारत में जो नई शिक्षा नीति आई है, उससे एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा और देश शिक्षा के मामले में शिखर तक जाएगा।
मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाई गई नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा जगत में क्रांतिकारी बदलाव है। इसके माध्यम से शिक्षा जगत में देश शिखर तक जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से व्यावसायिक शिक्षा और अनुसंधान पर जोर दिया गया है उससे हमारे छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा।
राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर ने नई शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से देश की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाया जा रहा है।
सांसद डॉ महेश शर्मा ने नई शिक्षा नीति पर बात रखते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में अनुसंधान पर विशेष जोर दिया गया है जिसके माध्यम से हम सभी चुनौतियों से बहुत ही बेहतर तरीके से निपट सकते हैं।
सांसद जगदंबिका पाल ने अपनी बात रखते हुए बताया कि जीएल बजाज संस्थान के द्वारा एक बेहतर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।नई शिक्षा नीति 2020 देश के शिक्षा व्यवस्था के वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए बनाया गया है। स्कूली शिक्षा के साथ ही विश्वविद्यालय में भी व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में जीएल बजाज के डायरेक्टर डॉ मानस कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि और सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर हजारों लोग मौजूद रहे जीएल बजाज के छात्रों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया।