×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अग्निपथ योजना के बारे में युवकों की भ्रांतियों को दूर करेंगे पूर्व सैनिक संगठन

पुलिस और जिला प्रशासन के साथ पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में दिया गया जिम्मा

नोएडा। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के बारे में युवकों में व्याप्त भ्रांतियों को पूर्व सैनिक और प्रशासन के अधिकारी दूर करेंगे। इसका जिम्मा शनिवार को यहां हुई पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में पूर्व सैनिकों को दिया गया।

 

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के मामले में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने जिले के पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में अग्निपथ योजना के बारे में युवाओं की भ्रांतियों को दूर करेंगे ।

इस योजना के बारे में संबंध में युवकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के सौजन्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श किया। वहीं दूसरी ओर पूर्व अधिकारियों एवं पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों के इस संबंध में सुझाव भी लिए गए।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि सरकार की अग्निपथ योजना बच्चों के भविष्य, फौज के भविष्य एवं राष्ट्र के गौरव के भविष्य से जुड़ी हुई योजना है। उन्होंने पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों का से कहा कि देश के गौरव में उनका योगदान रहा है। आज उनके योगदान की आवश्यकता है। अग्निपथ योजना को लेकर सभी पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधि बच्चों के लिए रोल मॉडल के रूप में काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में युवाओं को अग्निपथ योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर उनकी भ्रांतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने इस अवसर पर सभी पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए कहा कि भारतीय सेना को और अधिक स्मार्ट बनाने एवं युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अग्निपथ योजना प्रारंभ की गई है। यह सभी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। वह चार साल के लिए फौज में नहीं जा रहे हैं बल्कि किसी कॉलेज में पढ़ने जा रहे हैं जिससे उनका व्यापक स्तर पर स्किल डेवलपमेंट संभव होगा। इसके बाद उन्हें रोजगार के हर क्षेत्र में अवसर मिलेंगे। इन सभी बातों के संबंध में हमारे पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधि युवाओं को अच्छे से बता सकते हैं।

बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार, वैट्रन एक्शन ग्रुप नोएडा के प्रतिनिधि कर्नल शैलेंद्र प्रताप सिंह, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, पूर्व सैनिक विकास समिति जेवर के अध्यक्ष बलवीर सिंह चौहान एवं अन्य प्रतिनिधि, पूर्व सैनिक कल्याण समिति जेवर के अध्यक्ष भूदेव सिंह तथा अन्य प्रतिनिधि, एनईएक्स सीसी के नरेंद्र सिंह तथा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में अपने-अपने सुझाव दिए। साथ ही प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वृहद स्तर पर बैठकें आयोजित कर युवाओं को अग्निपथ योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनकी भ्रांतियों को दूर करने की कार्यवाही की जा रही है और आगे भी निरंतर स्तर पर इस कार्य को जारी रखा जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में सभी सैनिक संगठन के प्रतिनिधि गण आगे बढ़कर गांव गांव में बैठक करते हुए युवाओं एवं उनके परिवारों को इस संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल कपिल कत्याल के ने किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close