×
दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

Excellence Award in Healthcare का दिल्ली में आयोजन

नई दिल्ली : HHO द्वारा Excellence Award in Healthcare 2023 और Elite Award 2023 season 4 का आयोजन दिल्ली के पांच सितारा होटल ली मेरिडियन में किया गया,जिसमें पूरे हिंदुस्तान से हॉलिस्टिक हीलर्स व नामी गिरामी शख्सियत ने शिरकत की। इस प्रोग्राम को डॉ. शाइस्ता खान, श्री विरेंद्र राठी, डॉ भूपेंद्र शर्मा व HHO टीम द्वारा आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ गौरव गुप्ता व विशेष अतिथि श्री डिआलो (फर्स्ट सेक्रेटरी एंबेसी ऑफ गिनी) श्री टी सी बदान सीईओ मेड ईजी, श्री आर एस कटारिया (रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर एम सी डी) श्री संजीव गर्ग, व कृतिका मक्कर कपूर ने प्रोग्राम में चार चांद लगाए। इस सेमिनार का उद्देश्य आयुर्वेद व हॉलिस्टिक हीलिंग में काम कर रहे सभी हीलर्स को और वह महिलाऐं जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं उन्हें अवार्ड से सम्मानित करना और हॉलिस्टिक हीलिंग का प्रचार व प्रसार करना था। साथ ही साथ बॉलिवुड, सिंगर, कोरियोग्राफर, एकेडमिक, मॉडल व अन्य कई श्रेणियों को Elite Award 2023 से सम्मानित किया गया।
Human Care an initiative by HHO ने इस प्रोग्राम में लोगों को बताया कि किस तरह हम ज़रूरतमंदो को मदद कर सकते हैं । इसी के चलते होनहार बच्चों को स्कॉलरशिप व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

भारत को रोगमुक्त बनाने और सभी क्षेत्रों में काम कर रहे साथियों को प्रोत्साहित करने के लिए HHO अथक प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस मुहिम में ना केवल भारत बल्कि विश्व के 40 अन्य देश भी शामिल हैं।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close