आबकारी विभाग की एडवाइजरीः अवैध ठेकों से खरीदकर शराब नहीं पीएं, जा सकती है जान
एडवाइजरी में लोगों को किया सचेत, कहा- इसमें मिथाइल एल्कोहल हो सकता है जो घातक विष है, जा सकती है आंख की रोशन
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के लोगों से लिए प्रशासन खासतौर से आबकारी विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में लोगों को सलाह दी गई है कि वे अवैध ठेकों पर बिकने वाली शराब को खरीदकर नहीं पीएं। इस शराब में मिथाइल एल्कोहल हो सकता है। मिथाइल एल्कोलहल घातक विष है। इसके पीने से आंखों की रोशनी जा सकती है। सेवन करने वाले की मौत भी हो सकती है।
अवैध शराब में कई घातक केमिकल होते हैं
गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह जारी एडवाइजरी लोगों से कहा है कि अवैध अड्डों से खरीद कर मदिरा जहरीली तथा उसमें मिथाइल एल्कोहल मिला हो सकता है जो घातक विष है। इसके सेवन करने से व्यक्ति की आंखों की रोशनी जा सकती है। इसके सेवन करने वाले की मौत भी हो सकती है।
निजी स्वार्थ में कुछ लोग अवैध शराब बनाते हैं
उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग अपने निजी स्वार्थ और कुछ रुपयों की लालच में अन्य प्रान्तों से अवैध मदिरा की तस्करी में लिप्त हैं। ऐसे लोग विभिन्न तरीकों से अवैध शराब बनाकर बेचते हैं। इस प्रकार से तैयार अवैध मदिरा मे कई जहरीले केमिकल मिले हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का धन्धा करने वाले दोषियों को आजीवन कारावास या 10 लाख तक का जुर्माना या दोनों सजा एक साथ एवं मृत्यु दण्ड तक की सजा का प्रावधान है।
अवैध अड्डों की इन नंबरों पर दें जानकारी
आबकारी विभाग ने अपने एडवाइजरी में अवैध अड्डों पर बिकने वाली शराब के बारे में फीडबैक भी चाही है। इसके लिए अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। ऐसी जानकारी मिलने पर कोई भी व्यक्ति आबकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 14405, व्हाट्सएप नंबर 9454466019 या संबंधित मोबाइल नंबर 9454465654, 9454466423, 9454466424, 9454466425, 9454466426, 9454466427, 9454466428, 9454466429 पर जानकारी दे सकते हैं।
नाम गुप्त रखने का वादा
आबकारी विभाग ने अपने एडवाइजरी में लोगों से वादा किया है कि जो अवैध शराब के अड्डों, बिक्री, अवैध शराब के बनाने वालों के बारे में जानकारी देगा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। यह भी वादा किया गया है कि अवैध शराब के कारोबारी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।