शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग का अभियान
दिल्ली-नोएडा बार्डर पर सघन चेकिंग, पंपलेट-हैंडबिल के जरिये लोगों को किया जागरूक
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की संभावित तस्करी रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने अभियान चलाया।
दिल्ली राज्य में शराब के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) पर भारी छूट के कारण शराब तस्करी की संभावना काफी बढ़ गई है। इस संभावना के मद्देनजर आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी और पुलिस सचेत हो गई है। शराब तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से होर्डिंग, पंपलेट, हैंड बिल और प्रचार वाहनों के जरिये लोगों को सचेत किया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली राज्य में शराब के एमआरपी पर भारी छूट के कारण होने वाली संभावित तस्करी के दृष्टिगत प्रभावी प्रवर्तन कार्य के साथ ही व्यापक स्तर पर होर्डिंग/पंपलेट/हैंडबिल व प्रचार वाहन के माध्यम से लोगो मे दिल्ली से शराब न लाने के लिये व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से निम्न कार्य किये जा रहे हैं।
इस अभियान के तहत दिल्ली- गौतमबुद्ध नगर बार्डर पर स्थित कोंडली, अशोकनगर बॉर्डर, झुंडपुरा बॉर्डर व 14A चिल्ला बॉर्डर पर होर्डिंग के माध्यम से आम लोगों को बताया गया की अन्य राज्य की शराब लेकर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करना दंडनीय अपराध है। इस अपराध के लिए उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
इसी अभियान के तहत हैंडबिल के माध्यम से लोगों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिससे कि लोगों में जागरूकता बढ़े व दिल्ली राज्य की शराब का क्रय लोगों द्वारा न किया जाए।
अभियान के तहत प्रचार वाहनों के माध्यम से दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के नियमों व दूसरे राज्य के शराब लाने पर दंड के प्रावधानों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है।
उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार मेरठ के आदेश के तहत दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर कोंडली, अशोकनगर, सेक्टर14A में प्रवर्तन टीमों का गठन कर दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।