EXCLUSIVE: रामपुर सांसद धनश्याम सिंह लोधी ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखा अगले पाँच साल का विकास माँडल,रामपुर के लिए माँगा विशेष बजट
रामपुर : बुधवार को सांसद धनश्याम लोधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और रामपुर के विजन को उनके समक्ष रखा । सांसद ने रामपुर में हो रहे विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी दिया।
रामपुर :रामपुर से बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की ।फेडरल भारत से बात करते हुए सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ ये मुलाकात कोई प्री प्लान नहीं थी ।जब मैं प्रधानमंत्री से मिलता हूं जब जब मुझे एक नई ऊर्जा मिलती है उनसे मुलाकात कर बड़ा मोटिवेट होता हूं ।
लोधी ने बताया कि उनके सांसद बनने के बाद रामपुर के विकास में जो पंख लगे हैं उसका क्रेडिट केंद्र और राज्य सरकार को जाता है… प्रधानमंत्री ने रामपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण के लिए पैसा दिया है, उसके लिए उनका आभार व्यक्त किया । उसके साथ ही रामपुर की बाकी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया… इस मुलाकात का जो सबसे अहम और आकर्षित करने वाली बात थी वो थी सांसद द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया म्यूजिकल स्टूमेंट । अभी तक रामपुर को लोग सिर्फ चाकू के लिए ही मशहूर मानते थे, पर रामपुर में म्यूज़िकल स्टूमेंट को लेकर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने समूचे भारत का ध्यान खींचा है। लोधी ने फेडरल भारत को बताया जब उन्होंने प्रधानमंत्री को ये उपहार स्वरूप दिया और बताया कि यहां रामपुर में बना है तो प्रधानमंत्री ने पूछा की रामपुर में और कौन कौन से म्यूजिकल स्टूमेंट बनते हैं और वहां का क्या क्या मशहूर है… तो लोधी ने सब प्रधानमंत्री को सारी जानकारी दी।
क्या है प्रधानमंत्री मोदी के साथ घनश्याम सिंह लोधी की मुलाकात के मायने
बता दें लोधी के सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री से ये उनकी तीसरी मुलाकात है । प्रधानमंत्री सांसदों के साथ में लगातार बैठक, मुलाकात करते रहते हैं पर घनश्याम लोधी के साथ हुई इस मुलाकात के मायने अलग हैं । राजनैतिक विश्लेषकों की माने तो सांसद लोधी की मोदी से ये मुलाकात आम नहीं है अगर आप इसे समझना चाहे तो इसे समझ सकते हैं कि घनश्याम सिंह लोधी जिस सीट से आते हैं वो बीजेपी के लिए रेड जॉन सीट थी । इस सीट पर कई दशकों तक बीजेपी का कमल नहीं खिल पाया पर लोधी वो शख्स है जिन्होंने बीजेपी के एक सपने को साकार कर दिखाया, लोधी के सांसद बनने के बाद बीजेपी ने वहाँ से दो विधानसभा के उपचुनावों में जीत हासिल की… इसके साथ ही जहां पर बीजेपी के झंडे नहीं थे, उन गलियों में माइक पर बीजेपी के नारों का शोर है ।ये परिवर्तन लाने में घनश्याम लोधी का एक बड़ा हाथ है…रामपुर में लोधी समाज की भी एक अच्छी खासी संख्या है, जिस पर घनश्याम लोधी का एक अच्छा होल्ड है। बीजेपी के सर्वे में रामपुर सीट रेड जॉन बताई गई है ।उसको ग्रीम बनाने के लिए बीजेपी के लिए घनश्याम हुकुम का इक्का हैं। बीजेपी के पास भविष्य के लिए फिलहाल घनश्याम सिंह लोधी एक ऐसा चहरा है जिन्हें हिंदू और मुस्लिम दोनों तबके पसंद करते हैं।
क्या 2024 के मैच में घनश्याम लोधी को फिर मैदान में उतारेगी बीजेपी
आगामी चुनाव बड़े नजदीक है ।केंद्र सरकार समेत विपक्ष का भी फोकस यूपी पर है क्योंकि ये तय है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर ही निकलेगा और यूपी का रामपुर यूपी समेत पूरे देश को बताने में मदद करेगा की बीजेपी कैसे विरोधियों के घरों में सेंध लगाकर उनके किले पर फतेह हासिल करती है और उस किले की नींव कमज़ोर करने वाला और कोई नहीं लोधी हैं बता दें एक समय तक लोधी रामपुर से सपा के मजबूत नेता थे पुराने लोग तो उन्हें आजम खान का भी ख़ास बताते हैं, जिस वक्त लोधी बीजेपी में शामिल हुए तो सपा के कई नेताओं को तोड़ बीजेपी में ले आए थे… यूं तो रामपुर से कई बीजेपी के लोकसभा में दावेदार हैं ख़बर तो ये भी है की उप चुनाव जीते विधायक भी संसद जाने का सपना देख रहे हैं… इन सबके बीच एक बात ये भी है की मौजूदा कार्यों और बीजेपी के रामपुर में अतीत को लेकर पार्टी लोधी को निराश नहीं होने देगी।
सूत्रों की मानें तो घनश्यम सिंह लोधी को बीजेपी में लाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा हाथ था योगी के कहने पर ही लोधी ने बीजेपी का दामन थामा था । जीत के बाद लोधी योगी से कई बार मिल चुके हैं । योगी के साथ साथ पीएम मोदी से भी उन्होंने निजी रूप से तीन मुलाकाते की हैं और संसदीय बैठक में लोधी के साथ पीएम का आमना सामना कई बार हुआ है, जिस दौरान दोनों की कई बात हुई… जानकारों की माने बीजेपी में फैसलों पर मोहर पीएम और अमित शाह ही लगाते हैं और पीएम और सीएम से लगातार हो रही मुलाकातों से ये तय है की लोधी का संगठन और पार्टी में रिपोर्ट कार्ड अच्छा है ये बड़ा कारण है की हर बार मांगने पर उन्हें पीएम का वक्त मिल जाता है। पर ये तो वक्त ही बताएगा कि आगामी चुनाव में रामपुर की राजनीति का ऊंट किस और करवट लेगा।