उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कवायदः गौतमबुद्ध नगर जिले में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की होगी स्थापना

काउंसिल के लिए चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल तथा असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की होगी भर्ती

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में आपराधिक मामलों में वंचितों तथा कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा के उद्देश्य से लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की स्थापना होगी। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष एवं जिला जज ने दी।

विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

उन्होंने बताया कि लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की स्थापना के लिए चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल एक, डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल दो तथा असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के तीन पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये होनी चाहिए योग्यता

उन्होंने चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के पद के लिए योगिता के बारे में बताया कि अभ्यर्थी को आपराधिक मामलों के अंतर्गत कम से कम 10 वर्ष के वकालत का अनुभव, मौखिक एवं लेखन दोनों क्षेत्रों में संचार की उत्कृष्ट क्षमता, आपराधिक विधि की अच्छी समझ व ज्ञान, प्रतिरक्षा अधिवक्ता के रूप में नैतिक दायित्व की पूरी जानकारी व समझ, जिसमें नेतृत्व का गुण हो जो अन्य व्यक्ति के साथ प्रभावी ढंग से एवं कुशलतापूर्वक कार्य करने में सक्षम हो, जिसने कम से कम 30 सत्र परीक्षणीय मामलों में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया हो (30 सत्र परीक्षणीय मामलों में कार्य करने की शर्त यथोचित मामलों में शिथिल की जा सकती है), कंप्यूटर ज्ञान होने पर वरीयता दी जाएगी, कार्यालय का प्रबंधन करने की क्षमता के साथ टीम के नेतृत्व करने की क्षमता होना अनिवार्य है। इसी प्रकार डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के पद के लिए आपराधिक मामलों में कम से कम सात वर्ष के वकालत का अनुभव, मौखिक एवं लेखन दोनों क्षेत्रों में संचार की उत्कृष्ट क्षमता, आपराधिक विधि की अच्छी समझ व ज्ञान, प्रतिरक्षा अधिवक्ता के नैतिक दायित्वों की पूरी जानकारी व समझ, विधिक अनुसंधान में निपुण हो, जो अन्य व्यक्तियों के साथ प्रभावी ढंग से एवं कुशलता पूर्वक कार्य करने में सक्षम हो, जिसने अवश्य ही कम से कम 20 सत्र परीक्षणीय मामलों में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया हो (20 सत्र परीक्षणीय मामलों में कार्य करने की शर्त यथोचित मामलों में माननीय कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिथिल की जा सकती है), कार्य में प्रवीणता में साथ आईटी ज्ञान होना अनिवार्य है। असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के पद के लिए आपराधिक मामलों में शून्य से तीन वर्ष का अनुभव, मौखिक व लेखन दोनों क्षेत्रों में संचार की उत्कृष्ट क्षमता, प्रतिरक्षा अधिवक्ता के नैतिक दायित्वों की पूरी जानकारी व समझ, जो अन्य व्यक्तियों के साथ प्रभावी ढंग से एवं कुशलता पूर्वक कार्य करने में सक्षम हो, लेखन और अनुसंधान में निपुणता एवं कार्य में प्रवीणता के साथ आई0टी0 का ज्ञान होना अनिवार्य है।

ऐसे होगा चयन

उन्होंने चयन प्रक्रिया के बारे में बताया कि उपरोक्त पदों के लिए चयन समिति द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। चयन पूर्ण रूप से योग्यता के आधार पर किया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थी के विधिक ज्ञान, कौशल और अनुभव को ध्यान में रखा जाएगा। नियुक्ति चयन समिति द्वारा चयन के बाद राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष के अंतिम अनुमोदन के अधीन होगी। उपरोक्त तीनों श्रेणी के पदों पर चयन प्रारम्भतः दो वर्षो के लिए संविदा पर किया जाएगा। कार्य संतोषजनक होने पर वार्षिक सेवा का विस्तार किया जा सकेगा। नियुक्ति की अवधि में चयनित अभ्यर्थी द्वारा प्राईवेट केस में अधिवक्ता के रूप में कार्य तथा अन्य रिटेनरशिप का कार्य नहीं किया जाएगा।

पांच सितंबर तक करें आवेदन

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त पदों के लिए 5 सितम्बर की शाम 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन-पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं तथा जनपद न्यायालय गौतमबुद्धनगर की वेवसाईट http://districts.ecourts.gov.in@gautam-budh-nagar  एवं उच्च न्यायालय की वेबसाईट https:www.allahabadhighcourt.in व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट http://www.upslsa.up.nic.in से डाउनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं। चयन से सम्बन्धित विस्तृत विज्ञापन एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का विस्तृत दिशा-निर्देश जनपद न्यायालय गौतम बुद्ध नगर व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेवसाइट पर उपलब्ध है, वहां से अवलोकन किया जा सकता है।

अंतिम तिथि के बाद आवेदन पर विचार नहीं

उन्होनें यह भी बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close