कवायदः नोएडा को सिग्नल फ्री करने की हो रही तैयारी
नोएडा के सेक्टर 12-22 से सेक्टर 16 चौराहा (रजनीगंधा) तक के लिए हुआ ट्रायल
नोएडा। नोएडा को सिंगनल फ्री करने की जोरशोर से तैयारी की जा रही है। परीक्षण के तौर पर शुक्रवार को सेक्टर 12-22 तिराहे से सेक्टर 16 के रजनीगंधा चौराहे सिंगलन फ्री करने का ट्रायल शुरू हुआ। यदि ट्रायल सफल होता है और कोई खास लोगों को परेशानी नहीं होती है तो अन्य स्थानों पर भी इसे अमल में लाया जाएगा।
यातायात निरीक्षक (टीआई) मोहकम सिंह ने बताया की सेक्टर 12-22 तिराहे से रजनीगंधा चौराहे तक यातायात को सिंगनल फ्री किया जाना है। इसी की तैयारी के लिए शुक्रवार को 12-22 पर स्थित ट्रैफिक सिग्नल (यातायात संकेतक) को बंद कर दिया गया है। इसका ट्रायल किया जारी है।
इन रास्तों को करें इस्तेमाल
यदि आप रजनीगंधा चौराहे से स्टेडियम के रास्ते सेक्टर 12-22 जा रहे हैं तो आपको 12-22 ट्रैफिक सिग्नल बंद मिलेगा। आपको चौड़ा की ओर से यू-टर्न ले कर वापस स्टेडियम की ओर आना होगा। अगर आप सेक्टर 57 की ओर से रजनीगंधा की ओर जा रहे हैं और मेट्रो हॉस्पिटल जाना चाहते हैं तो भी आपको ट्रैफिक सिग्नल 12-22 बंद मिलेगा। आपको पेट्रोल पंप स्टेडियम के पास से यू-टर्न लेकर वापस आना होगा।
अभी यह ट्रायल है
ट्रैफिक इंस्पेक्टर मोहकम सिंह ने बताया कि अभी सेक्टर 12-22 ट्रैफिक सिंगनल का ट्रायल किया जा रहा है। बाकी स्थिति देखते हुए फिर आगे की कार्य स्थिति के बारे में देखा जाएगा। यदि यहां ट्रायल सफल रहता है और आम लोगों को कोई खास दिक्कत नहीं होती है तो इसे अन्य स्थानों पर भी लाया जाएगा। उस स्थान को भी सिंगनल फ्री किया जाएगा।