कवायदः सड़क हादसे रोकने के लिए डीएनडी टोल के पास लगाए गए रिफ्लेक्टिव टेप
यातायात व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लगातार हो रहे प्रयास, सीमा क्षेत्रों पर खास निगाह
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में यातायात पुलिस ने कमिश्नरेट में सड़क दुर्घटनाओं से बचाने, यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने के उद्देश्य से डीएनडी टोल के पास रिफ्लेक्टिव टेप लगाए।
सुदृढ़ यातायात व्यवस्था को वरीयता
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में यातायात व्यवस्था को वरीयता पर लेते हुए कमिश्नरेट से सटे हुए बार्डरों को निरीक्षण का क्रम जारी है। यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ तथा नागरिकों के लिए सुगम बनाने के उद्देश्य से पिछले दिनों दिल्ली से सटे चिल्ला बार्डर का निरीक्षण कर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक को यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी के अनुपालन में आज सोमवार को पुलिस उपायुक्त, यातायात ने डीएनडी टोल के पास रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए जिससे वाहन चालकों को कोहरा होने के बावजूद दूर से वाहन दिखाई देंगे। इसी के साथ ही पुलिस उपायुक्त यातायात ने टोल के अधिकारियों, कर्मचारियों और यातायात कर्मियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें और मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान भी करें।