×
bollywood masalaबॉलीवुड मसाला

मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई की नई फिल्म ‘साइलेंस 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, पहला पार्ट भी दर्शकों ने किया था खूब पसंद 

बॉलीवुड न्यूज :  एसीपी अविनाश के किरदार में एक बार फिर जी5 पर वापसी कर रहे है, मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट’ 16 अप्रैल को ओटीटी के प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है। आपको बता दे कि साल 2021 मनोज बाजपेयी की वेब-सीरीज ‘साइंलेस: कैन यू हियर इट’ का पहला पार्ट दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। जिसकी वजह से अब मेकर्स साइलेंस का सीक्वल Silence 2 द नाइट आउल बार शूटआउ जी5 पर लेकर आ रहे है।

मनोज बाजपेयी की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें एक्टर एक बार फिर एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसलिए फिल्म देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटीड हो रहे है। खबरों के अनुसार मनोज बाजपेयी की ये फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। जिसमें उनके साथ कई दिग्गज एक्टर नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस प्राची देसाई भी इसमें अहम किरदार निभाती नजर आ रही हैं।

सच्ची घटनाओं पर आधारित है, 

कहानी

‘साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट’ के ट्रेलर की शुरुआत एक शूटआउट से होती है। जिसकी जांच के लिए मनोज बाजपेयी लोकेशन पर पहुंचते हैं और फिर धीरे-धीरे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। फिल्म में एक्शन और सस्पेंस के साथ मनोज बाजपेयी ने अपनी दमदार डॉयलॉग से चार चांद लगा दिये हैं। वहीं प्राची देसाई भी पुलिस ऑफिसर के रोल में काफी अच्छी लग रही हैं। ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close