×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

सुविधा : नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में शीघ्र चलेंगी 100 ई बसें, लाखों यात्रियों को होगा फायदा, जानिए क्या है प्लान

नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएडा विकास प्राधिकरण लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही 100 ई बसें चलाएगा। इसका लाभ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों को मिलेगा। इस समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर लोग ऑटो और ईरिक्शा पर ही आश्रित हैं, जिनकी वजह से शहर में जाम की गंभीर समस्या पैदा हो रही है।
ई बसों के लिए किया प्रजेंटेशन
नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के समक्ष उप्र के उपक्रम डायरेक्ट्रेट अर्बन ट्रांसपोर्ट की टीम ने प्रजेंटेशन किया। इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी महेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, मुख्य विधि सलाहकार रविंद्र प्रसाद, वित्त नियंत्रक स्वतंत्र कुमार, महाप्रबंधक नियोजनस वरिष्ठ प्रबंधक, एनटीसी आदि अधिकारी शामिल रहे।
प्रथम चरण में नोएडा के आंतरिक रूटों पर चलेंगी बसें

ई सिटी बस योजना के प्रथम चरण में नोएडा के आंतरिक मार्गों, नोएडा से दिल्ली, नोएडा से गाजियाबाद तथा नोएडा से ग्रेटर नोएडा के रूटों पर प्रजेंटेशन दिया गया। इस मौके पर प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने डायरेक्ट्रेट अर्बन ट्रांसपोर्ट के प्रजेंटेशन के आधार पर पीएम ई बस सर्विस के अंतर्गत स्वीकृत 100 ई बसों की योजना का विस्तृत अध्ययन करने और इसे जल्द से जल्द चलाने के निर्देश दिए।
बस डिपो और बस स्टॉप बनाएगा प्राधिकरण
सिटी बस संचालन के लिए बस डिपो, बस स्टॉप, ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण का होगा। सीईओ ने आम लोगों को ई-बस सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मिनी बस में 35 यात्री बैठ सकेंगे। यह बसें मेट्रो फीडर सेवा के अलावा जीरो माइल कनेक्टिविटी के आधार पर काम करेंगी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close