सुविधाः पिछड़े वर्ग के छात्र स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
संशोधित समयसारिणी जारी कर दी गई है, उसी के अनुसार करें आवेदन
नोएडा। उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संशोधित समय सारणी जारी कर दी गई है। पात्र विद्यार्थी इसी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया ने दी।
दो चरणों में होगी प्रक्रिया पूरी
उन्होंने बताया कि शैक्षिक वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 और अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) में संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटा बेस तैयार करने, सत्यापन लॉक करने एवं छात्रों द्वारा आवेदन करने से लेकर वितरण तक की सभी प्रक्रियागत कार्यवाही दो चरणों में पूरा की जाएगी।
खुद आवेदन के अवगत कराएं शिक्षण संस्थान
उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने की संशोधित समय सारणी निर्गत की गई है। उन्होंने जिले में संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया है कि शासन द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 व अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को उक्त छात्रवृत्ति आवेदन फार्म भरने के लिए अपने स्तर से अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ पात्र छात्र-छात्राओं तक पहुंच सके।