×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सुविधाःसेक्टर-51 और 52 मेट्रो स्टेशनों के बीच बनेगा एफओबी, नोएडा विकास प्राधिकरण करेगा निर्माण

एनएमआरसी की 32वीं बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में कई प्रस्ताव अनुमोदित हुए

नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) ने शुक्रवार को अपनी 32वींबोर्ड बैठक ब्लॉक-III, तीसरी मंजिल, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-29, नोएडा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुलाई। बैठक की अध्यक्षता कामरान रिज़वी, अध्यक्ष (एनएमआरसी) और अतिरिक्त सचिव, एमओएचयूए ने की थी।

बैठक में ये लोग थे शामिल

एनएमआरसी से बोर्ड के सदस्यों ने भाग लिया। इनमें रितु माहेश्वरी एमडी एनएमआरसी और सीईओ नोएडा, सुरेंद्र सिंह, सीईओ ग्रेटर नोएडा, जयदीप, निदेशक एनएमआरसी और ओएसडी (यूटी), एमओएचयूए और वीके जैन (परियोजना निगरानी), रेलवे बोर्ड, प्रवीण मिश्र, ईडी एनएमआरसी और एसीईओ नोएडा प्राधिकरण आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

बैठक में शामिल हुए।

बैठक में ये अनुमोदन हुए

बैठक में बोर्ड ने वित्तीय विवरण 2021-22 का अनुमोदन और उस पर सांविधिक रिपोर्ट, आंतरिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट का अनुमोदन, अगले वित्तीय वर्ष के लिए आंतरिक लेखा परीक्षा फर्म की नियुक्ति का अनुमोदन बोर्ड ने सरकार को गति देने पर चर्चा की। इनके अलावा यात्रियों और सवारियों की आसानी के लिए सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-V तक डीपीआर को जल्द से जल्द मंजूरी वृद्धि। बोर्डको सेक्टर-51 और 52 मेट्रो स्टेशनों के बीच एफओबी के संबंध में भी सूचित किया जाएगा और नोएडा प्राधिकरण द्वारा निर्माण किया जाएगा और काम प्रक्रियाधीन है, के लिए अनुमान एफओबी तैयार है और निविदा 20 अगस्त तक जारी होने की संभावना है। बोर्ड को बताया गया कि एनएमआरसी यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहा है। इस उद्देश्य के लिए एनएमआरसी ने हाल ही में पीपीपी मॉडल पर फीडर बस सेवा प्रदान करने के लिए एक ईओएल जारी किया है। इसके आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close