सुविधाः दिव्यांग बच्चों को बांटे जाएंगे विशिष्ट आवश्यकता वाले उपकरण
पहली अगस्त को बीआरसी दादरी में लगाया जाएगा मापन शिविर, 12 अक्टूबर को उपकरण मिलेंगे
नोएडा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पहली अगस्त को बीआरसी दादरी में मापन शिविर लगेगा। मापन शिविर में चयनित दिव्यांग बच्चों को 12 अक्टूबर को उपकरण वितरित किए जाएंगे।
यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने यहां दी। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला गौतमबुद्ध नगर के 6 से 14 आयु वर्ग के विशिष्ट आवश्यकता वाले (अस्थि बाधित, श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित) को एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पहली अगस्त को ब्लॉक संसाधन केंद्र दादरी में मापन शिविर लगाया जाएगा।
पंजीकरण के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जरूरी
उन्होंने बताया कि मापन शिविर में पंजीकरण कराने के लिए दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता दर्शाते हुए चार फोटो तथा अभिभावकों के पहचान पत्र की छाया प्रति लाना अनिवार्य है।
12 अक्टूबर को उपकरणों का होगा वितरण
उन्होंने बताया कि आगामी पहली अगस्त को आयोजित होने वाले मापन शिविर में परीक्षण एवं पंजीकरण के उपरांत चयनित दिव्यांग बच्चों को 12 अक्टूबर दिन सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र दादरी गौतमबुद्ध नगर में उपकरणों का वितरण किया जाएगा।