फौजी बनने में असफल युवक ने लगाई फांसी, परिवार के लिए लिखा सुसाइड नोट
नोएडा: सोमवार (13 फरवरी) को एक युवक ने फौजी बनने में असफल होने की वजह से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक का नाम दीपू बताया जा रहा है। युवक चार साल से नोएडा में रहकर अग्निवीर की तैयारी कर रहा था। दीपू मूल रुप से अलीगढ़ का रहने वाला है और उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है। सेक्टर 49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरौला गांव में दीपू लगभग चार साल से रहकर फौजी की तैयारी कर रहा था। 30 जनवरी को रिजल्ट आया जिस में दीपू असफल हो गया। जिसके बाद से ही दीपू परेशान चल रहा था। दीपू ने 13 फरवरी को अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दीपू ने अपने परिवार के लिए सुसाइड नोट लिखा जिसमे उसने आने परिवार को बताय की वह क्यों आत्महत्या कर यह है। दीपू ने लिखा ”माँ में इस जन्म भले ही में फौजी नहीं बन पाया पर अगले जन्म जरूर बनूँगा आप अपना ध्यान रखना” दीपू के परिवार में मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।