विफलताः गौतमबुद्ध नगर जिले में रोके नहीं रुक रही है शराब की तस्करी
दिल्ली की केजरीवाल सरकार की शराब नीति उत्तर प्रदेश में तस्करी को दे रही बढ़ावा
नोएडा। उत्तर प्रदेश में शराब की तस्करी रोके नहीं रुक रही है। आबकारी विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से इसे रोकने का अभियान भी चला रही है। चेकिंग के दौरान रोजाना शराब तस्कर पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन तस्करी है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। जिले में एक अप्रैल से 21 अगस्त तक 17 हजार लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुका है। इसके साथ 235 लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है। पकड़ी गई शराब की कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई है।
क्यों नहीं रुक रही है शराब की तस्करी
उत्तर प्रदेश खासतौर से गौतमबुद्ध नगर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की तस्करी बढ़ी है। दरअसल, दिल्ली के केजरीवाल सरकार की शराब नीति उत्तर प्रदेश में शराब की तस्करी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। दिल्ली सरकार की शराब नीति के तहहत वहां एक बोतल शराब की खरीद पर एक बोतल शराब फ्री है। इस नीति के तहत दिल्ली में शराब ठेके के संचालको ने शराब पीने के शौकीन लोगों को शराब पर ऑफर देना शुरू कर दिया है। इसके तहत शराब ठेको पर एक बोतल पर एक बोतल फ्री देने का ऑफर चलाया गया है। इस आफर के बाद जगह जगह पर शराब खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग गई है। शराब का ऑफर जानकर सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के लोग ने भी दिल्ली में शराब खरीदनी शुरू की। गौतमबुद्ध नगर खासतौर से नोएडा में प्रवेश पर आबकारी विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। दिल्ली से सटे बॉर्डर पर सघन तलाशी में ऐसे शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं।
क्या कहते हैं जिला आबकारी अधिकारी
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह बताते हैं कि आबकारी विभाग ने एक अप्रैल से चलाए गए अभियान में 21 अगस्त तक 17 हज़ार लीटर शराब बरामद की। इस दौरान कुल 235 लोगों को आबकारी विभाग ने पकड़ा। यह शराब आबकारी विभाग ने 96 गाड़ियों से बरामद की। उन्होंने बताया कि शराब की कीमत 35 से 40 लाख रुपये तक है।