आस्थाः शनि मंदिर में कुबेर जी मूर्ति विधि-विधान से हुई स्थापित
कौन हैं कुबेर जी, किसने और कहां की स्थापित, इस मौके पर कौन-कौन प्रमुख लोग थे मौजूद
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 14 ए स्थित शनि देव मंदिर में पूरे विधि-विधान से कुबेर जी की मूर्ति स्थापित की गई। कुबेर जी धन के देवता माने जाते हैं। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर थे। विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ.महेश शर्मा थे।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंभी कौशल किशोर और गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ.महेश शर्मा सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर राज्यमंत्री कौशल किशोर और सांसद डॉ.महेश शर्मा ने कुबेर जी और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। कौशल किशोर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से शामिल हुए।
नशा मुक्त भारत बने सभी सहयोग करें
कुबेर जी की मूर्ति स्थापना के दौरान आयोजित समारोह में मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि नशा मुक्त भारत को बनाने के लिए आप सभी लोग सहयोग करें तभी यह संभव हो सकेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर से लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देशहित और सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशा छोड़े। नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इसे छोड़ना ही होगा। युवाओं को नशा नहीं करने की शपथ भी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवा वर्ग नशे में लिप्त होता जा रहा है उससे आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा। उन्होंने इस पर चिंता जाहित की।
सांसद ने दिया धन्यवाद
गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद डॉ.महेश शर्मा ने शनि मंदिर के प्रांगण में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि शनि मंदिर में अब महाराज कुबेर की मूर्ति की स्थापना हुई है, यह हमारा सौभाग्य है। उन्होंने सभी नोएडा वासियों को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।