बॉडी बनाने वाले युवाओं की सेहत से खिलवाड़, नोएडा में नकली फूड सप्लीमेंट की कंपनी पकड़ी
नोएडा (फेडरल भारत/एजेंसी) : नोएडा के सेक्टर 63 की पुलिस ने नकली फूड सप्लीमेंट (प्रोटीन पाउडर) बनाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़े करने वाली एक कंपनी का खुलासा किया है। इस संबंध में कंपनी के दो पार्टनर एवं एक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। यह लोग नकली फूड सप्लीमेंट को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बेचते थे। आमतौर पर बॉडी बिल्डिंग करने वाले इस तरह के फूड सप्लीमेंट(प्रोटीन पाउडर) का अधिक इस्तेमाल करते हैं।
साइड इफेक्ट होने पर की थी शिकायत
डीसीपी सेंट्रल जोन शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि इस कस्टूमर की शिकायत पर यह कारवाई की गई। बताया कि सेक्टर 63 में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसने सेक्टर 63 के जी ब्लॉक में स्थित फूड सप्लीमेंट बनाने वाली कंपनी से फूड सप्लीमेंट ऑर्डर किया। उसका इस्तेमाल करने के बाद कई साइड इफेक्ट हो गए। पेट में लीवर की शिकायत के साथ चेहरे पर मुंहासे निकल आए। डाक्टर से कंस्लट करने पर बताया कि फूड सप्लीमेंट की वजह से यह रहा है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने फूड डिपार्टमेंट की टीम के साथ जी-86 स्थित कंपनी पर छापा मारा। फूड डिपार्टमेंट ने चेक किया तो वह नकली निकला। बताया गया कि इनके पास न तो फूड सप्लीमेंट बनाने का कोई लाइसेंस था और ही यौगिकों को मिश्रण करने की कोई तकनीक ही उपलब्ध मिली।
50 लाख मूल्य का तैयार व रॉ सामान मिला
पुलिस ने मौके से कंपनी के पार्टनर हर्ष अग्रवाल और साहिल यादव तथा मैनेजर अमित चौबे को गिरफ्तार कर लिया। मौके से लगभग 50 लाख रुपये मूल्य का फूड मैटिरियल, कैप्सूल के बॉक्स, प्रोटीन के डिब्बे बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि रॉ मैटिरियल हरियाणा से खरीदकर लाते थे। इसके बाद फूड सप्लीमेंट को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बेचा करते थे।
युवा बड़ी संख्या में करते हैं इसका इस्तेमाल
उल्लेखनीय है कि आमतौर पर फूड सप्लीमेंट(प्रोटीन पाउडर) का बहुतायत में इस्तेमाल जिम करने वाले युवा और युवतियां बॉडी को फिट रखने और बॉडी बनाने के लिए करते हैं। पुलिस का यह भी दावा है कि यहां हानिकर पदार्थों को मिलाकर फूड सप्लीमेंट तैयार कराया जा रहा था। खाद्य विभाग टीम ने यहां से सैंपल भी जांच के लिए भेजा था, जो पूरी तरह से नकली पाया गया। बताया गया है कि गिरफ्तार साहिल यादव हरियाणा में फूड सप्लीमेंट बनाने वाली कंपनी एडवांस न्यूट्रा में काम कर चुका है।