झूठी रिपोर्टः जंगल में मोटर साइकिल छिपाकर लिखा दी थी चोरी की रिपोर्ट, साक्ष्य भी गढ़ लिया
पुलिस ने झूठी रिपोर्ट लिखाने के आरोप में किया गिरफ्तार, मोटर साइकिल बरामद, मेंटीनेंस स्टाफ को दे रहा धमकी
ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख की पुलिस ने धोखाधड़ी कर पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी की झूठी सूचना देने वाले एवं मनगढंत साक्ष्य गढ़ने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर मोटर साइकिल बरामद कर लिया है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल शनिवार को थाना बिसरख की पुलिस ने धोखाधडी कर पुलिस को अपनी मोटर साइकिल चोरी की सूचना दी। जांच के दौरान उसकी सूचना झूठी निकली। उसने मनगढंत साक्ष्य भी गढ़ लिया था। पुलिस ने इस आरोप में पायलट सरोज कुमार मल्लाह निवासी टावर बी-1, फ्लैट नं0-1507, सुपरटेक इकोविलेज-1, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर को बिहारी मार्किट के पास से कथित रूप से चोरी गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया लिया है.
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पायलट सरोज कुमार मल्लाह ने 31 मार्च को खुद थाना बिसरख पर आकर अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटर साइकिल चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पता चला कि वह अपनी मोटरसाइकिल को खुद धोखाधडी के उद्देश्य से सीआरसी सोसायटी के पीछे बिसरख जंगल में छिपा दिया था। यही नहीं अपनी सोसायटी इकोविलेज-1 के मैन्टीनेन्स स्टाफ को मिथ्य साक्ष्य गढ़कर धमकी दे रहा था।
जांच के दौरान खुला मामला
मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट के जांच अधिकारी ने जब मामले की गहराई से जांच की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। उन्होंने मामले का पदाक्षेप करते हुए कथित रूप से चोरी गई मोटर साइकिल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भादवि की धारा 420/193/506 और बढ़ा दी गई है।