Farmer Protest : नोएडा के ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों का आज भारत बंद का समर्थन, नोएडा पुलिस भी मुस्तैद
नोएडा : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद के ऐलान के बाद आज नोएडा में पुलिस मुस्तैद है। पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू कर रखी है। इस बीच भारत बंद को नोएडा के किसान संगठन और ट्रेड यूनियन ने भी अपना समर्थन दिया है।
ट्रैफिक डीसीपी ने नोएडा के लोगों से मेट्रो में अधिक सफर करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सभी बॉर्डर पर कमांडों, पुलिस और यातायात पुलिस तैनात है।
36 से ज्यादा संगठन जुलूस निकालकर करेंगे प्रदर्शन
भारत बंद को देखते हुए नोएडा में भी ट्रेड यूनियन और किसान संगठन प्रदर्शन करेंगे। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने बताया कि एनटीपीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरेन सिंह प्रधान ने भी समर्थन का एलान किया है।
राकेश टिकैत बोले, किसानों की समस्याओं का निदान करें सरकारें
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उनका संगठन भी समर्थन में है और देशभर के किसानों से अपील करते है कि आज बंद में शामिल हों। उन्होंने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर धरने के दौरान सरकार ने सभी मांगों को पूरा करने की बात कही थी, लेकिन कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें जायज है, जो वादा किसानों से किया गया था, उसे पूरा करना सरकार का काम है।