उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Greater Noida News : किसानों ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर लगाया कॉलोनाइजरों के साथ मिलीभगत का आरोप, सीईओ से जांच की मांग

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर शनिवार को भी किसानों का धरना जारी रहा। धरने के 87 वें दिन किसानों ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर कॉलोनाइजरों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।
शनिवार को धरने को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन का मकसद 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों के प्लाट, रोजगार, नए कानून के लाभ को लागू कराना है। इन मुद्दों को हल किए बिना आंदोलन समाप्त नहीं होगा।
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि आंदोलन लगातार जन आंदोलन में तब्दील होता जा रहा है। अधिकारियों और सरकार के पास मुद्दों को हल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि प्राधिकरण के कुछ शीर्ष अधिकारी कॉलोनाइजरों एवं बिल्डरों के साथ मिलीभगत कर अनाधिकृत कॉलोनियों को कटवा रहे है। जन विरोधी अधिकारी किसानों की आबादियों को तोड़ने के लिए बुलडोजर भेज देते हैं और दूसरी तरफ भ्रष्टाचार कर अवैध कॉलोनियां कटवा रहे हैं। नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी को इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच करानी चाहिए। किसान सभा के जिला सचिव संदीप भाटी ने कहा कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी ने 12 आज तक का समय मांगा है। 12 अगस्त व 13 अगस्त को बातचीत के नतीजे यदि किसानों के प्रतिकूल नहीं आए तो हजारों की संख्या में किसान प्राधिकरण का घेराव करेंगे । सुनील फौजी ने कहा कि नए कानून का उल्लंघन कर जमीनों की खरीदने हो रही हैं और जिन किसानों की खरीदें की गई हैं उनको नए कानून के पुनर्वास के लाभ से वंचित किया गया है क्षेत्र में भारी आक्रोश है।
सीटू नेता कामरेड सेलक भाटी नेकहा कि सीटू संगठन किसान सभा के साथ है आगे भी साथ रहेगा। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ईद्र प्रधान ने कहा कि पल्ला गांव में नई भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग शुरू से कर रहा है परंतु सरकार ने जानबूझकर डीएमआईसी प्रोजेक्ट में अधिग्रहित जमीनों से प्रभावित किसानों को नए कानून के पुनर्वास के लाभों से वंचित रखा है सर्किल रेट को 2012 से जानबूझकर नहीं बढ़ाया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close