किसानों ने फिर दिया अल्टीमेटम : निर्णय न लेने पर बड़े आंदोलन की धमकी, 23 नवंबर को कर सकते हैं बॉर्डर जाम
23 नवंबर को एक निर्णय लिया जाएगा
बैठक में प्रमुख रूप से उन किसानों की बात की गई, जिसके मामले में माननीय न्यायालय द्वारा 10% प्लॉट का आदेश दिया गया था। इसके संबंध में 23 नवंबर को एक निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद 15 दिनों के अंदर दो गांवों की आबादी का खसरा सर्वे करके समाधान पर चर्चा होगी।
इसके अलावा, सेक्टर 146 में 45 दिन के अंदर प्लॉटों की सूची और प्लानिंग डिपार्टमेंट द्वारा कार्रवाई किए जाने पर भी सहमति बनी। किसान कोटे के प्लॉट पर निर्णय लेने के लिए दो अधिकारियों की एक कमेटी भी नियुक्त की गई।
बड़े पैमाने पर आंदोलन की योजना
भारतीय किसान यूनियन मंच ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि यदि 23 नवंबर को पहले बिंदु पर निर्णय नहीं लिया जाता, तो उसी दिन दोपहर के बाद नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन की योजना बनाई जाएगी। आंदोलन के तहत अधिकारियों के घरों का घेराव और बॉर्डर जाम करने जैसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंच ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार नोएडा प्राधिकरण की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि प्राधिकरण ने किए गए वादों को पूरा नहीं किया, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
किसानों का धरना जारी
वहीं, 42 वें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा, जिसमें नोएडा के विभिन्न गांवों से किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। किसानों ने अपनी एकजुटता और संघर्ष को जारी रखते हुए नोएडा प्राधिकरण से न्याय की मांग की।किसान यूनियन मंच की ओर से यह भी कहा गया कि वे इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से देख रहे हैं और यदि वादों का पालन नहीं हुआ, तो उनके आंदोलन में और तेजी आएगी।