सांसद और विधायाक को किसानों का ठेंगा, नहीं किया धरना खत्म, अखिलेश यादव को लाने का सपा विधायक ने किया एलान
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों ने सांसद और विधायक के धरना खत्म करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। किसानों ने घोषणा की है कि वह अपनी मांगें नहीं माने जाने तक यहाँ से नहीं हटेंगे। उधर मेरठ के सरधना विधायक अतुल प्रधान ने धरने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लाने का एलान किया है।
शनिवार को अखिल भारतीय किसान सभा का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना जारी रहा।धरने में भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल रहे। धरने की अध्यक्षता प्रेमवती व रीना भाटी ने की एवं संचालन निरंकार प्रधान ने किया। धरने को सुनील फौजी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम आंदोलन को तभी खत्म करेंगे जब हमारी सभी मांगें मांग ली जाएँगी। किसान नेता ने कहा कि सांसद और विधायक के साथ कल प्राधिकरण में प्रथम स्तर की बैठक सकारात्मक रही। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम अपना धरना खत्म कर दें।
सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि मणिपुर की घटना शर्मसार करने वाली है। अखिलेश यादव 25 जुलाई को दिल्ली आ रहे हैं। एक प्रतिनिधिमंडल को अखिलेश यादव से मिलवाया जायेगा और उन्हें धरने पर लाने के लिए भी बात करेंगे। विधायक ने कहा कि 10% आबादी प्लाट, सेफ्टी पॉलिसी के तहत जमीन का पूरा रखवा, भूमिहीनों का प्लाट, रोजगार और नए कानून को लागू करने सहित अन्य सभी मसलों को हल कराने में समाजवादी पार्टी पूरी तरह की मदद करेगी। धरने को हरेंद्र खारी, सुंदर प्रधान भनौता, सुरेश यादव, सतपाल खारी, महेश प्रजापति, अजी पाल भाटी, पप्पू प्रधान यतेंद्र मैनेजर, आकाश नागर, अमित नागर जगबीर नंबर दो संदीप भाटी अनिल यादव सतीश यादव आदि ने संबोधित किया किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा।