×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर छह कार्यालय पर किसानों का हल्ला बोल, बैरिकेड्स तोड़कर दफ्तर में घुसे किसान, एक किसान छत पर चढ़ा

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार 10 परसेंट का प्लॉट और 64% का मुआवजा एवं आबादी के पूर्ण निस्तारण की मांग को लेकर किसानों ने बुधवार को सेक्टर 6 स्थित नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर किसान काफी उग्र हो गए। किसान पुलिस बैरिकेड्स को तोड़कर दफ्तर में घुस गए, जबकि एक किसान कार्यालय की छत पर चढ़कर नारेबाजी करता दिखाई दिया।

नोएडा सेक्टर 6 में प्राधिकरण कार्यालय की छत पर चढ़ा किसान। federal Bharat

हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट से बढ़ा किसानों में गुस्सा
-अनिश्चितकालीन धरने के बाद मंगलवार को ही जिला प्रशासन ने किसानों संयुक्त किसान मोर्चा को हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी थी। इसमें किसानों को मुआवजा का 64 प्रतिशत देने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री के जनपद गोरखपुर में किसानों को चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है जबकि गौतम बुद्ध नगर में मुआवजा सर्किल रेट का दोगुना और वह भी सर्किल रेट पिछले 10 वर्षों से नहीं बढ़े हैं। इस तरह हवाई अड्डे सहित डीएमआईसी सहित पेरिफेरल एक्सप्रेस वे सहित सभी परियोजनाओं के लिए किसानों की लूट हो रही है।
किसानों को नहीं रोक पाई पुलिस
सैंकड़ों की संख्या में किसान बुधवार को अपनी लंबित मांगों लेकर प्राधिकरण के सेक्टर छह स्थित दफ्तर पर पहुंचे। किसानों को रोकने के लिए यहां पुलिस को छावनी में बदल दिया गया, लेकिन किसानों ने किसी भी रुकावट की परवाह नहीं की और बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुस गए। पुलिस ने किसानों का रोकने के लिए काफी जतन भी किए, परंतु उनके आगे एक नहीं चली। अंदर घुसकर किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान एक किसान प्राधिकरण कार्यालय की छत पर चढ़कर नारेबाजी करता नजर आया। किसान 10 परसेंट का प्लॉट 64% का मुआवजा व आबादी के पूर्ण निस्तारण की मांग कर रहे हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close