नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर छह कार्यालय पर किसानों का हल्ला बोल, बैरिकेड्स तोड़कर दफ्तर में घुसे किसान, एक किसान छत पर चढ़ा
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार 10 परसेंट का प्लॉट और 64% का मुआवजा एवं आबादी के पूर्ण निस्तारण की मांग को लेकर किसानों ने बुधवार को सेक्टर 6 स्थित नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर किसान काफी उग्र हो गए। किसान पुलिस बैरिकेड्स को तोड़कर दफ्तर में घुस गए, जबकि एक किसान कार्यालय की छत पर चढ़कर नारेबाजी करता दिखाई दिया।
हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट से बढ़ा किसानों में गुस्सा
-अनिश्चितकालीन धरने के बाद मंगलवार को ही जिला प्रशासन ने किसानों संयुक्त किसान मोर्चा को हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी थी। इसमें किसानों को मुआवजा का 64 प्रतिशत देने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री के जनपद गोरखपुर में किसानों को चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है जबकि गौतम बुद्ध नगर में मुआवजा सर्किल रेट का दोगुना और वह भी सर्किल रेट पिछले 10 वर्षों से नहीं बढ़े हैं। इस तरह हवाई अड्डे सहित डीएमआईसी सहित पेरिफेरल एक्सप्रेस वे सहित सभी परियोजनाओं के लिए किसानों की लूट हो रही है।
किसानों को नहीं रोक पाई पुलिस
सैंकड़ों की संख्या में किसान बुधवार को अपनी लंबित मांगों लेकर प्राधिकरण के सेक्टर छह स्थित दफ्तर पर पहुंचे। किसानों को रोकने के लिए यहां पुलिस को छावनी में बदल दिया गया, लेकिन किसानों ने किसी भी रुकावट की परवाह नहीं की और बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुस गए। पुलिस ने किसानों का रोकने के लिए काफी जतन भी किए, परंतु उनके आगे एक नहीं चली। अंदर घुसकर किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान एक किसान प्राधिकरण कार्यालय की छत पर चढ़कर नारेबाजी करता नजर आया। किसान 10 परसेंट का प्लॉट 64% का मुआवजा व आबादी के पूर्ण निस्तारण की मांग कर रहे हैं।