Greater Noida Big Breaking : यमुना प्राधिकरण पर विधायक की प्रेस वार्ता से पहले किसानों का जमावड़ा, इन मांगों को लेकर उठाई आवाज
ग्रेटर नोएडा : जेवर विधायक की प्रेस वार्ता से पहले यमुना विकास प्राधिकरण पर किसान जमा हो गए और कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक की प्रेस वार्ता और किसानों के आंदोलन के देखते हुए प्राधिकरण पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह कई दिनों से जेवर एयरपोर्ट के द्वितीय फेज के किसानों से वार्ता करके उनके सहमति पत्र प्राधिकरण को सौप रहे है। इसी सम्बन्ध में आज शुक्रवार को दोपहर तीन बजे एक प्रेस वार्ता का आयोजन विधायक ने यमुना विकास प्राधिकरण पर रखा था। उनकी प्रेस वार्ता की सूचना किसी ने लीक कर दी। विधायक की प्रेस वार्ता से ठीक पहले रानेरा गांव के काफी संख्या में लोग यमुना प्राधिकरण पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए। गांव के किसान अमित कुमार सिंह ने बताया कि हमारी मुख्य मांग है कि हमको विस्थापन मॉडलपुर जेवर के पास दिया जाए लेकिन प्राधिकरण हमारा विस्थापन फलेदा कट के पास करना चाहता है।
किसान अमित सिंह ने कहा कि हमारा सामाजिक ताना-बाना बना रहे और हम आपस में मिले रहे, पहले से ही छह गांव को मॉडलपुर के पास बसाया गया है और हम भी वहीं पर बसना चाहते हैं लेकिन यमुना प्राधिकरण हमें फलौदा कट के पास बसाना चाहता है। हम इस विस्थापन को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है और अपनी मांगों को लेकर यमुना प्राधिकरण पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्राधिकरण मनाने में जुटा : प्राधिकरण किसानों को मनाने में जुटा है। प्राधिकरण के अधिकारी किसानों से धरने पर वार्ता कर रहे है। पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि विधायक धीरेन्द्र सिंह किसानों से वार्ता करेंगे और ये मामला आज शाम तक सुलटा दिया जायेगा।