डीएम से किसानों का भरोसा टूटा, अब कमिश्नर से न्याय की आस, अपर मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंपा
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर के किसानों का सब्र जवाब दे गया है। जिलाधिकारी से न्याय की आस जिले के किसानों ने अब छोड़ दी है। किसान मंगलवार को मेरठ पहुंचे और अपर मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय किसान सभा एवं भारतीय किसान परिषद का 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मेरठ पहुंचा
गौतम बुध नगर जिले में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित ढाई लाख किसानों की समस्याओं के संबंध में किसान सभा के आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ने हाई पावर कमेटी का 21 फरवरी 2024 को गठन किया था। कमेटी के अध्यक्ष राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दुबे ,सदस्य मंडल आयुक्त और डीएम गौतम बुधनगर हैं। आज अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद का प्रतिनिधिमंडल डॉक्टर रुपेश वर्मा और सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में मंडल आयुक्त से मिलने पहुंचा। मंडल आयुक्त की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने अपना ज्ञापन अपर मंडल आयुक्त शहजाद हुसैन को सोंपा, शहजाद हुसैन जी ने मंडल आयुक्त से बातचीत कर 18 जुलाई को मिलने का समय तय किया है।
तीन महीने देर से काम कर रही है कमिटी : रुपेश वर्मा
किसान सभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने और कहा कि ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरणों के अंतर्गत सैकड़ो गांव जबरन अधिग्रहित किए गए हैं। अधिग्रहित भूमि के एवज में 10% प्लाट दिए जाने के संबंध में, नए कानून के अंतर्गत सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा रोजगार और 20% विकसित भूमि का लाभ दिए जाने के संबंध में कमेटी बनी है। कमिटी को 21 मई तक अपनी रिपोर्ट सरकार को देनी थी लेकिन कमिटी ने रिपोर्ट नहीं दी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल
प्रतिनिधि मंडल में गुरप्रीत एडवोकेट, गबरी मुखिया वीर सिंह, नेताजी भगत सिंह चेची अमित नागर सहित कई किसान मौजूद थे।