×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

किसानों के दिल्ली कूच से महामाया फ्लाईओवर पर लगा लंबा जाम, ट्रैफिक पुलिस के हाथ-पांव फूले

नोएडा(FBNews) : किसानों के दिल्ली कूच के कारण नोएडा महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर तक भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई। चिल्ला बार्डर पर बैरिकेडिंग करने से हालात और खराब हो गए। गाड़ियों की जांच के बाद ही दिल्ली सीमा में प्रवेश की इजाजत दी जा रही है। इस कारण ओफिस ऑवर शुरू होते ही दिल्ली बॉर्डर से जुड़ी सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बनने लगी। देखते ही देखते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

जाम में फंसे वाहन।

आफिस जाने वाले जाम में फंसे
कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होना था, लेकिन इससे पहले ही शहर जाम हो गया है। वर्किंग डे की वजह से सबसे अधिक असर आफिस जाने वालों पर।ऑफिस और जरूरी काम से दिल्ली की तरफ जा रहे लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर तक जाम जैसी स्थिति दिख रही है।
यातायात सुचारू कराने का दावा
उधर, ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान को लेकर दिल्ली बॉर्डर एरिया में चेकिंग चल रही है। इससे ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा था। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी सभी रेड लाइट को लगातार ग्रीन रखा गया है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की ओर से ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित कराया जा रहा है।
गाड़ियों की हो रही है चेकिंग
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाई गई। वहां गाड़ियों की पूरी जांच के बाद ही आने-जाने की इजाजत गई  है। इस प्रकार की स्थिति के कारण दिल्ली-नोएडा-दिल्ली रूट पर जाम जैसी स्थिति बनी हुई है। मुख्य सड़क पर जाम लगने के बाद शहर की अन्य सड़कों से निकलने की कोशिश में लिंक रोड पर भी जाम लग गया। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

 

किसानों की लंबित मांगें पूरी की जाएं
भारतीय किसान परिषद के नेता अतुल यादव ने कहा कि महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित होकर किसान दिल्ली जाएंगे। किसानों की मांग है कि वर्ष 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून को पूरे देश में लागू किया जाए और किसानों की सभी लंबित मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी पुलिस किसानों को रोकने का काम करेगी, किसान वहीं धरने पर बैठ जाएंगे।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close