उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट देने के लिए डीएम से मिले किसान, कहा नहीं मिली तो आंदोलन

नोएडा: अखिल भारतीय किसान सभा एवं भारतीय किसान परिषद का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से उनके कैंप कार्यालय में मिला और हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट देने की मांग की।
किसानों को डीएम ने दिया आश्वासन
जिलाधिकारी वर्मा ने किसानों को अवगत कराया कि मैं अपने स्तर से रिपोर्ट नहीं दे सकता। किसानों के ज्ञापन को प्रमुख सचिव औद्योगिक को संदर्भित किया जाएगा, जिससे किसानों को जल्दी ही रिपोर्ट दी जा सके। साथ ही डीएम ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही सर्किल रेट का रिवीजन हो जाएगा, जिससे कि कानून के अनुसार प्राधिकरण स्तर से किसानों की जमीनों के खरीद के रेट बढ़ाए जा सकें।
मुख्यमंत्री ने किया था हाई पावर कमेटी का गठन
अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद एवं जय जवान जय किसान संगठन के नेतृत्व में 21 फरवरी को किसानों के मुद्दों पर अपनी सिफारिशें देने के लिए मुख्यमंत्री ने हाई पावर कमेटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट 31 अगस्त 2024 को कमेटी ने मुख्यमंत्री को प्रस्तुत कर दी थी, परंतु किसान संगठनों के पास अभी तक रिपोर्ट की कॉपी नहीं आई है।
10 प्रतिशत आबादी प्लाट पर दी है सिफारिश
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि 10% आबादी प्लॉट, नए कानून को लागू करने के संबंध में कमेटी को अपनी सिफारिशें माननीय मुख्यमंत्री को देनी थी सिफारिशें में क्या कहा गया है अभी तक किसान संगठनों को पता नहीं चला है किसानों में इस बात को लेकर काफी रोष और बेचैनी है।
जल्द रिपोर्ट नहीं मिली तो बड़ा आंदोलन

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि हमने अंतिम रूप से डीएम को रिपोर्ट देने के लिए कहा है यदि रिपोर्ट जल्दी ही नहीं मिलती है तो अखिल भारतीय किसान सभा भारतीय किसान परिषद जय जवान जय किसान संगठन कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, गबरी मुखिया, नितिन चौहान, अजब सिंह नेताजी, सुरेश यादव, राजेश सिंह यादव, मनोज यादव, जोगिंदर प्रधान एवं उदल आर्य उपस्थित रहे।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close