नोएडा-दिल्ली मार्ग से हटे किसान, अपर मुख्य सचिव, प्राधिकरण के सीईओ और जनप्रतिनिधियों की समिति कराएगी किसानों की समस्यायों का निदान
नोएडा: महामाया फ्लाईओवर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने आज धरना स्थगित कर दिया है। आज रात किसान नेताओं और पुलिस कमिश्नर के बीच में वार्ता होगी। भारतीय किसान परिषद् के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाई जा रही है।
इन मांगों को लेकर किसान कर रहे है आंदोलन
किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और विकसित भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि 10 प्रतिशत प्लॉट, आबादी का पूर्ण निस्तारण, बढ़ा हुआ मुआवजा और स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए। गौरतलब है कि सरकारी परियोजनाओं, विकास कार्य समेत कई दूसरे प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली-एनसीआर के आसपास इलाकों के गांवों की जमीन अधिग्रहीत की गई
समिति में ये लोग होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, उद्योग मंत्री, तीनों प्राधिकरण के सीईओ, सांसद, विधायक के अलावा जिले के अधिकारी इस समिति में हो सकते है। समिति आठ दिन में प्राधिकरण से किसानों की वार्ता कराएगी । इस समिति के बनने के बाद किसानों ने आंदोलन स्थगित किया है। किसान नेता सुखवीर खलीफा ने कहा किहालाँकि गौतमबुद्धनगर में किसान जहां धरने पर थे, वह सभी कल से जारी रहेंगे।