किसान आंदोलनः ग्रेनो प्राधिकरण पर महापड़ाव डाले 60 और किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, किसानों ने कहा जेल जाने को तैयार
किसी का नाम नहीं, सभी हैं अज्ञात, सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़, सरकारी कार्य में बाधा डालने और आम लोगों को परेशानी में डालने जैसे हैं आरोप लगाए गए हैं
ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के आह्वान पर पिछले करीब दो महीने से अपनी मांगों के समर्थन में (महापड़ाव) धरना दे रहे करीब 60 और किसानों के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा कल (बुधवार की शाम) प्राधिकरण के अधिकारियों की शिकायत पर दर्ज की गई। इस मुकदमें में किसी का नाम नहीं है। न ही फिलहाल किसी को गिरफ्तार किया गया है। उधर, किसानों ने कहा कि वे जेल जाने को तैयार बैठे हैं। वे किसी दवाब में आने वाले नहीं हैं।
6 जून को भी दर्ज हुआ था मुकदमा
इससे पहले ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की शिकायत पर ही करीब एक सौ किसानों के खिलाफ इन्हीं धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने देर शाम को इनमें 33 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वे किसान आज भी जेल में हैं। उनकी अभी तक रिहाई नहीं हुई है।
जेल जाने को तैयार
उधर, महापड़ाव स्थल पर बैठे किसानों ने कहा कि वे तो जेल जाने के लिए तैयार बैठे हैं। कौन-कौन गिरफ्तारी देगा। बकायदे गांववार इसकी सूची तैयार है। गिरफ्तारी देने वालों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम तो 6 जून को ही गिरफ्तारी देने वाली थीं। इसी उद्देश्य से पुलिस लाइन भी गई थीं। गिरफ्तारी देने के मुद्दे पर जोर भी डाला था लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज और अभद्र व्यवहार कर उन्हें भगा दिया था।