किसान आंदोलनः राकेश टिकैत ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे नोएडा विकास प्राधिकरण, पंचायत की
मांगों को पूरा करने के लिए दी कड़ी चेतावनी, आबादी की जमीन को नहीं तोड़ने के लिए किया आगाह, नोएडा में लगा भारी जाम, परेशान रहे लोग
नोएडा। भारतीय किसान परिषद के आह्वान पर अपनी समस्याओं के निराकरण और मांगों के समर्थन में यहां नोएडा विकास प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय पर धरना दे रहे किसानों को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संबोधित किया। टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर यहां पहुंचे थे। उनके साथ किसानों का अच्छा-खासा काफिला था।
पिछले 11 दिनों से धरना दे रहे हैं किसान
अपनी मांगों को पूरा कराने और समस्याओं के निराकरण की मांग के समर्थन में नोएडा के 81 गांवों के किसान पिछले 11 दिनों से भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना दे रहे हैं। उनका धरना 16 जून से लगातार जारी है। इस धरने को श्रमिक संगठन सीटू समर्थन दे रहा है।
किसानों को समर्थन देने पहुंचे टिकैत
नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों को राकैत टिकैत यहां अपना समर्थन देने अपने लाव-लस्कर के साथ आए थे। उनके साथ सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित थे। टिकैत के यहां पहुंचने पर उनका नोएडा के प्रवेश द्वार महामाया फ्लाईओवर पर भव्य स्वागत हुआ। कई किसानों ने उनका पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। पहुंचे। किसान अपने हाथों में भारतीय किसान यूनियन का झंडा लिए हुए थे। वे टिकैत और भाकियू के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
लगा भीषण जाम
जिस समय राकैत टिकैत का महामाया फ्लाईओवर के पास किसान उनका स्वागत कर रहे थे उस समय यहां फ्लाईओवर के नीचे भीषण जाम लग गया। यातायात पुलिस का ट्रैफिक पर उस समय कोई नियंत्रण नहीं रह गया था। इसका प्रभाव नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी पड़ा। एक्सप्रेस-वे पर भी काफी लंबा जाम लग गया। जाम को खुलवाने के लिए नोएडा यातायात पुलिस को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
प्राधिकरण को पहले ही अवगत करा दिया था
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के यहां आने की खबर नोएडा विकास प्राधिकरण और प्रशासन को पहले ही अवगत करा दिया गया था। नोएडा विकास प्राधिकरण पर किसानों पर किसानों ने महापंचायत की। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि किसान 10 परसेंट का प्लॉट, आबादी का निस्तारण, स्वास्थ्य, रोजगार व शिक्षा की मांग से नोएडा विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन को पहले ही अवगत करा चुके हैं लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की मांगों पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। किसान बार-बार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा है। मुद्दों पर दो दर्जन से अधिक किसान लखनऊ गए हैं। नोएडा प्राधिकरण के चेयरमेन मनोज कुमार सिंह से बुधवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से बातचीत होनी निर्धारित हुई है।
राकेश टिकैत ने किसानों को किया संबोधित
नोएडा विकास प्राधिकरण पर किसानों ने पंचायत की। इसे कई किसान नेताओं ने संबोधित किया। पंचायत में राकेश टिकैत ने प्राधिकरण और प्रशासन को चेतावनी दी कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नोएडा के किसानों की समस्याएं काफी पुरानी हैं। उन्होंने कहा कि किसान समस्याओं के निराकरण और अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए बार-बार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन नोएडा विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और सरकार उनकी मांगों और समस्याओं के निराकरण के मुद्दे पर कोई ध्यान ही नहीं दे रही है। उन्होंने मांग की कि सभी गांवों में किसानों के घरों को ‘जहां हैं-जैसे हैं’ के आधार पर छोड़ा जाए और धारा 10 के तहत नोटिस जैसी प्रक्रिया अपनाकर मकानों को अवैध बताकर नहीं तोड़ा जाए। उन्होंने क्षेत्रीय युवाओं को कंपनियों की नौकरी में 40 फीसदी आरक्षण देने की मांग की। उन्होंने कहा कि आबादी की भूमि को नोएडा विकास प्राधिकरण नहीं तोड़ सकता। यदि तोड़ने की कोशिश की गई तो इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। राकेश टिकैत की पंचायत के मद्देनजर किसी अप्रिय घटना से निपटने और सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।