Breaking News : किसानों का सेक्टर-142 बिजलीघर पर पूरी रात रहा कब्ज़ा, ताला जड़ा
कम वोल्टेज के विरोध में किसान नाराज, पुलिस मनाने में जुटी
नोएडा : बिजली के कम वोल्टेज के विरोध में मंगलवार आधी रात को किसानों का ur जवाब दे गया। किसानों ने सेक्टर-142 के बिजलीघर पर धावा बोल दिया। पूरी रात किसान बिजलीघर पर ताला जड़ने के बाद धरने पर बैठे। बुधवार सुबह बिजलीघर बंद करने की सूचना पर पुलिस पहुंची। खबर लिखे जाने तक पुलिस किसानों को मनाने में जुटी थी।
अधिकारियों के फ़ोन बंद करने पर हुए किसान नाराज़
मंगलवार रात करीब 11 बजे तक अवर अभियंता, एसडीओ और अन्य अधिकारी लाइन ठीक करने का आश्वासन देते रहे। उसके बाद अधिकारीयों ने फ़ोन बंद कर लिया। फ़ोन बंद करने पर किसानों ने बिजली घर पर धावा बोल दिया और ताला जड़ने के बाद धरने पर बैठ गए। बख्तारपुर , गढ़ी, आकुपुर सहित करीब दर्जनभर गांव के किसान बिजलीघर पर पहुँच गए। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं को सूचना दे दी गयी। प्रवक्ता सुनील नागर भी मौके पर पहुंच गए और किसानों ने लाइन ठीक नहीं होने तक धरने से नहीं उठने की घोषणा कर दी।
पुलिस ने बिजली विभाग के सीनियर अधिकारीयों से किसानों की कराई वार्ता
बुधवार सुबह किसानों को समझाने के लिए पुलिस धरने पर पहुंची और बिजलीघर का ताला खोलने के लिए किसानों से कहा। किसानों ने पुलिस को साफ़ बोल दिया कि लाइन ठीक होने के बाद ही बिजलीघर खोला जायेगा और वह वहां से हटेंगे। पुलिस ने किसानों के आक्रोश को देखते हुए किसानों की पुलिस के सीनियर अधिकारियों से वार्ता कराई। खबर लिखे जाने तक समझौता वार्ता जारी थी।