×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Breaking News : किसानों का सेक्टर-142 बिजलीघर पर पूरी रात रहा कब्ज़ा, ताला जड़ा

कम वोल्टेज के विरोध में किसान नाराज, पुलिस मनाने में जुटी

नोएडा : बिजली के कम वोल्टेज के विरोध में मंगलवार आधी रात को किसानों का ur जवाब दे गया। किसानों ने सेक्टर-142 के बिजलीघर पर धावा बोल दिया। पूरी रात किसान बिजलीघर पर ताला जड़ने के बाद धरने पर बैठे। बुधवार सुबह बिजलीघर बंद करने की सूचना पर पुलिस पहुंची। खबर लिखे जाने तक पुलिस किसानों को मनाने में जुटी थी।

अधिकारियों के फ़ोन बंद करने पर हुए किसान नाराज़

मंगलवार रात करीब 11 बजे तक अवर अभियंता, एसडीओ और अन्य अधिकारी लाइन ठीक करने का आश्वासन देते रहे। उसके बाद अधिकारीयों ने फ़ोन बंद कर लिया। फ़ोन बंद करने पर किसानों ने बिजली घर पर धावा बोल दिया और ताला जड़ने के बाद धरने पर बैठ गए। बख्तारपुर , गढ़ी, आकुपुर सहित करीब दर्जनभर गांव के किसान बिजलीघर पर पहुँच गए। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं को सूचना दे दी गयी। प्रवक्ता सुनील नागर भी मौके पर पहुंच गए और किसानों ने लाइन ठीक नहीं होने तक धरने से नहीं उठने की घोषणा कर दी।

पुलिस ने बिजली विभाग के सीनियर अधिकारीयों से किसानों की कराई वार्ता 

बुधवार सुबह किसानों को समझाने के लिए पुलिस धरने पर पहुंची और बिजलीघर का ताला खोलने के लिए किसानों से कहा। किसानों ने पुलिस को साफ़ बोल दिया कि लाइन ठीक होने के बाद ही बिजलीघर खोला जायेगा और वह वहां से हटेंगे। पुलिस ने किसानों के आक्रोश को देखते हुए किसानों की पुलिस के सीनियर अधिकारियों से वार्ता कराई। खबर लिखे जाने तक समझौता वार्ता जारी थी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close