×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

जेवर के किसानों को भी मिलेगा बढ़ा मुआवजा, विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी किसानों की यह मांग

ग्रेटर नोएडा: मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों का मुआवजा बढ़ाने की घोषणा कर दी। जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसानों की मांग मुखयमंत्री के सामने रखी थी। इसका फायदा गौतमबुद्धनगर के जेवर के किसानों को भी मिलेगा। इस घोषणा के बाद अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं के लिए किसानों से ली जाने वाली जमीनों का भी, जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के किसानों के बराबर 3100 रुपये वर्ग मीटर की दर से मुआवजा मिलेगा। इसके अतिरिक्त सात प्रतिशत प्लॉट लेने के इच्छुक लोगों को 2728 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा वितरण किया जाएगा।
जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण से प्रभावित किसानों को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसानों के साथ मुलाकात की थी। उसी दिन मुख्यमंत्री ने किसानों से वार्ता के पश्चात द्वितीय चरण के प्रभावित किसानों के मुआवजे में वृद्धि करते हुए 2300 रु० प्रति वर्ग मीटर से 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर की घोषणा की थी। उस घोषणा के पश्चात यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं से प्रभावित किसान भी मुआवजा वृद्धि के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मिले थे। मंगलवार को किसानों के हित में फैसला लेते हुए, उत्तर प्रदेश मंत्री परिषद की बैठक में किसानों के मुआवजा वृद्धि पर मुहर लगाई गई।

 

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close