×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना शुरू, सांसद के खिलाफ किसानों में दिखा आक्रोश

ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में मंगलवार को किसानों का धरना शुरू हो गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक गेट पर किसानों ने कब्ज़ा कर लिया। किसान सांसद के खिलाफ आक्रोशित दिखे।

मंगलवार को किसान जैतपुर गोलचक्कर पर एकत्रित हुए और जुलुस के रूप में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे। किसानों का आरोप था कि सांसद सुरेंद्र नागर ने उन्हें धोखा दिया है। सांसद की बात पर अब वह कभी भी भरोसा नहीं करेंगे। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने पूर्व में भी 61 दिन के आंदोलन के दौरान किसानों को डराने, धमकाने, ढाई-ढाई लाख के मुचलके भरवाने की कोशिश की थी। किसानों को गिरफ्तार भी किया था। लाठीचार्ज भी किया था लेकिन वे बिना भयभीत हुए लगातार आंदोलन को चलाते रहे। पुलिस की कथित बर्बरता के कारण डीसीपी सेंट्रल रामबदन सिंह को अपने पद से हटना पड़ा। आंदोलन के कारण ही ग्रेटर नोएडा की कार्यवाहक सीईओ ऋतु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से हटाया गया। अब नए सीईओ रवि कुमार एनजी के सामने चुनौती है कि वह किए गए समझौते के अनुसार कार्रवाई करें।

किसान सांसद से बेहद नाराज

किसान नेताओं ने कहा कि समझौते के उल्लंघन के कारण क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों की यह नाराजगी प्राधिकरण और मध्यस्थ सुरेंद्र नागर के प्रति है। इस समझौते को प्राधिकरण से भी अधिक सांसद द्वारा किए गए कथित छल के रूप में देख रहे हैं।

धरने में ये रहे मौजूद

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, सूबेदार ब्रह्मपाल, जगबीर नंबरदार, गवरी मुखिया, सतीश यादव, प्रशांत भाटी, मोहित नागर, हरेंद्र खारी, अजय पाल भाटी, निशांत रावल, अजब सिंह नेताजी सहित जिला एक्शन कमेटी के सभी लोग उपस्थित रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close