किसानों का कलेक्ट्रेट पर दूसरे दिन भी धरना जारी, अफसरों की सद्बुद्धि के लिए किया हवन
ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर दूसरे दिन भी किसानों का अपनी लंबिद मांगों को लेकर धरना जारी रहा। प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए किसानों ने डीएम कार्यालय परिसर में ही हवन यज्ञ किया। हवन में आहुति डालते हुए किसानों ने कहा कि जिस धरती पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास को पंख लगे हैं, उसी के किसानों के पंख कुतरे जा रहे हैं। किसान इससे खुद को ठगा और आहत महसूस क रहे हैं।
अफसरों की सद्बुद्धि के लिए किया हवन
धरने के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में किसान धरने में शामिल हुए। महिलाएं भी पारंपरिक लिबास में इस धरने में शामिल हो रही हैं। किसानों ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन और अफसरों को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए धरनास्थल पर हवन किया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, एनटीपीसी और अन्य मामलों से प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। इस धरना का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा है, जिसमें किसानों के कई संगठन शामिल हैं। किसानों के धरने से प्रशासनिक कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।
किसानों की प्रमुख मांग है कि
किसानों की प्रमुख मांग है कि हाई पावर कमेटी की सिफारिश सार्वजनिक की जाए और नए कानून को लागू यथाशीघ्र लागू किया जाए। किसान नेता बृजेश भाटी के अनुसार, किसानों की मांग है कि किसानों को आबादी में 10 प्रतिशत प्लाट, आबादियों की लीज बैक करने और भूमिहीनों की दुकानों में आरक्षण को लागू किया जाए। उनका कहना है कि आंदोलन तभी खत्म होगा, जब किसानों की मांगें पूरी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसान सभा 10 प्रतिशत प्लाटों को लेकर अत्यंत गंभीर हैं। किसानों ने सरकार की नीयत में खोट बताते हुए कहा कि मुद्दों को हल करने के स्थान पर प्रशासन सिफारिशों को दबाए बैठी है। किसान सभा के जिलाध्यक्ष डा रुपेश वर्मा ने कहा कि किसानों की 10 प्रतिशक प्लाट और ने अधिग्रहण लागू करने की मांग पिछले पंद्रह वर्ष से लंबित है।