×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेनो नालेज पार्क में कैलाश अस्पताल परिसर की पार्किंग से बाइक चोरी, किसानों ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) :  ग्रेटर नोएडा स्थित नालेज पार्क-1 में कैलाश अस्पताल परिसर से बाइक चोरी होने की घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि सांसद के अस्पताल में भी जब सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है तो फिर अन्य स्थानों पर क्या स्थिति होगी, इसे समझा जा सकता है। किसानों ने धमकी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर बाइक बरामद नहीं हुई अस्पताल के गेट बंद कर दिए जाएंगे।

किसान नेता विपिन खारी ने बताया की किसान सचिन कुमार के परिवार का एक सदस्य 27 अगस्त से अस्पताल में भर्ती है। कल सचिन उनसे मिलने अस्पताल आया था। उसने अपनी बाइक अस्पताल परिसर की पार्किंग में खड़ी की। लौटकर देखा तो बाइक गायब थी। उसने पुलिस को सूचना दी, लेकिन बाइक चोरी की कंप्लेंट पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

इस घटना को लेकर भाकियू(बलराज गुट) के कार्यकर्ता कैलाश अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि जब अस्पताल में ही सुरक्षा के इंतजाम नहीं है तो फिर कहां होगी। किसान नेता विपिन खारी ने कहा कि यदि चौबीस घंटे में बाइक नहीं मिली तो अस्पताल के दोनों गेट बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के पहुंचने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। किसानों का आरोप है कि अस्पताल में लगे अधिकांश सीसीटीवी कैमरे वर्किंग में नहीं हैं। अस्पताल स्टाफ और सुरक्षा में तैनात गार्डों का कहना है कि बाइक की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी नहीं है।

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close