crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida Breaking News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ के सामने किसानों का धरना होगा चुनौती, किसानों ने प्रशासन का घेरने के लिए ये बनायी रणनीति

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ रवि कुमार के सामने किसानों का धरना सबसे बड़ी चुनौती होगा। रविवार को किसानों ने होने वाले धरने को सफल बनाने के लिए एक गांव में हुंकार भरी।किसानों ने रितु माहेश्वरी के तबादले का श्रेय अपने आंदोलन को दिया।
रविवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के हटाए जाने पर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह ने कहा कि आंदोलन के कारण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ पर किसान विरोधी होने के आरोप लगे थे। किसान सभा ने रितु माहेश्वरी को सरकार से हटाने की मांग की थी। अब सरकार ने उनकी मांग को मानते हुए सीईओ को हटा लिया। उन्होंने कहा कि नए सीईओ से किसानों को बहुत उम्मीद है। बैठक की अध्यक्षता राम सिंह प्रधान इटेड़ा ने की।
किसान सभा के केंद्रीय समिति के सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी ने कहा कि किसान सभा किसानों और मजदूरों की एकता में विश्वास करती है। किसान सभा में सामूहिक तौर पर निर्णय लेने की परंपरा है, हमें किसान सभा के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिकता पर विश्वास करना और सामूहिक नेतृत्व को आगे बढ़ाना है।
किसान नेता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि हमें हर गांव में भूमिहीनों युवाओं और महिलाओं की समितियों का गठन कर आंदोलन को मजबूत करना पड़ेगा। किसान सभा ने 11 जुलाई तक अपने गांव में कमेटी की बैठक बुलाकर कमेटियों को सक्रिय करने और महापंचायत बुलाकर 18 जुलाई के आंदोलन की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू करने का प्रस्ताव पास किया।
युवा नेता प्रशांत भाटी ने सरकार द्वारा हाई पॉवर कमेटी के लिखित समझौते से इनकार करने पर आक्रोश जाहिर किया और समझौते में मध्यस्थ रहे सांसद सुरेंद्र नागर की तोहीन बताया। बैठक में निरंकार प्रधान,जगबीर नंबरदार,रोहित चौधरी, मोहित नागर, अभय भाटी, मोहित भाटी, सुशांत भाटी,प्रवेश नागर ,दीपक नागर, मुकुल यादव,अंकित यादव ,दिनेश यादव, सुरेश यादव ,विनोद भाटी, निशांत रावल, केशव रावल, यतेंद्र मैनेजर,पप्पू प्रधान, मोनू मुखिया, अमित भाटी,आकाश नागर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close