उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने नोएडा प्राधिकरण दफ्तर घेरा, मुख्य गेट पर जड़ा ताला।
नोएडा (federal bharat news) : मुआवजे के लिए पिछले लगभग एक माह से नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को जबरदस्त हंगामा किया और मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और नारेबाजी की। किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।
प्राधिकरण अफसरों पर शोषण का आरोप
प्रदर्शनकारी किसानों को संबोधित करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि प्राधिकरण के लगातार किसानों का शोषण कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण ने भूमि अर्जित करते समय किसानों से समझौता किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। इसी को लेकर किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
क्या हैं किसानों की प्रमुख मांगें
नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित क्षेत्र के 81 गांवों के किसानों की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं, जिन किसानों को मूल 5 प्रतिशत के प्लॉट नहीं मिले हैं, उन सभी किसानों को 5 प्रतिशत के मूल प्लॉट दिए जाएं। जिन किसानों के न्यायालय से आदेश आ चुके हैं। उन सभी किसानों को अतिरिक्त 5 प्रतिशत के भूखंड या धनराशि दी जाए। सभी 81 गांवों का विकास सेक्टर की तर्ज पर किया जाए। सभी किसानों को वर्ष 1997 से 64.7 प्रतिशत मुवावजा और 10 प्रतिशत के विकसित भूखंड दिया जाए। सभी 81 गांव के किसानों की आबादी को 450 मीटर से एक हजार मीटर करते हुए आबादी का संपूर्ण समाधान किया जाए। 1976 से वर्ष 1997 तक के सभी किसानों को कोटा स्कीम के प्लॉट आवंटित करें। नोएडा प्राधिकरण के गांवों में स्वामित्व योजना लागू की जाए। गांवों में नक्शा नीति समाप्त की जाए गांव में यह व्यावहारिक नहीं है।